हरियाणा बोर्ड परीक्षा में नकल का सिलसिला अब भी जारी, झज्जर में फ्लाइंग से छिनी पर्ची

झज्जर, Haryana Board’s 12th Examination | हरियाणा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं में हुई नकल के कारण सख़्त कार्रवाई की गई है. बोर्ड द्वारा रोहतक के किलोई के 3 परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई. साथ ही  नकल में संलिप्तता पाई जाने के कारण विभाग को हसनपुर के केंद्र अधीक्षक एवम प्रवक्ता पर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा गया. उड़नदस्ते से नकल तक प्रवक्ता द्वारा छीन ली गई. गढ़वाल (सोनीपत) में नकल कराने से रोकने पर पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमे तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए.

Haryana Board

कुल 99 हजार परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा.

शुक्रवार को प्रदेशभर में 12वीं कक्षा की रसायन शास्त्र/लेखांकन/लोक प्रशासन विषयों की परीक्षा में 1052 परीक्षा केंद्रों पर 98 हजार 81 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिसमे नकल के कुल 147 मामले दर्ज हुए.

नकल की पर्ची हुई गायब

डॉक्टर जगबीर सिंह के उड़नदस्ते ने दो बच्चों को नकल करते पकड़ा. जब इन बच्चों पर केस बनाया गया तो प्रवक्ता कैलाश चंद ने उड़नदस्ते से पर्ची लेकर गायब कर दी. बोर्ड ने इनके खिलाफ़ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा है.

परीक्षा हुई रद्द

रोहतक के परीक्षा केंद्रों में उत्तरकुंजियां मिलने के कारण परीक्षा रद्द की गई. परीक्षा केंद्रों को जिला मुख्यालय पर शिफ्ट करने की सिफारिश की गई.

लापरवाही में कोई कमी नहीं

बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार के उड़नदस्ते द्वारा जिला भिवानी के तोशाम व शिवानी मंडी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण हुआ. यहां नकल के तीन मामले सामने आए .

पलवल में कई पर्यवेक्षकों को किया गया कार्यमुक्त

जिला संग्रहण केन्द्र पलवल द्वारा भी परीक्षा केंद्र जे सी बी मॉर्डन , पलवल 15 पर कार्यरत पर्यवेक्षक अमन के पास पहचान पत्र नहीं पाया गया और ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया.

सोनिपत के घड़वाल पर हुआ पुलिस पर हमला

गोहाना क्षेत्र के गांव घड़वाल में परीक्षा केंद्र पर नकल रोकने पर पुलिस पर हमला कर दिया गया. बरोदा थाना के सिपाही मंजीत , एस पी ओ सुरेश और होमगार्ड के जवान ड्यूटी के दौरान घायल हो गए. केमिस्ट्री की परीक्षा के दौरान पुलिस कर्मियों ने बाहरी युवकों को केंद्र में घुसने से रोका तो उन पर पथराव हो गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!