हरियाणा बोर्ड का बड़ा निर्णय, आठवीं कक्षा की होगी बोर्ड की परीक्षाएं

चंडीगढ़ |  हरियाणा बोर्ड ने CBSE / HBSE के स्कूलो में 8वी की बोर्ड परीक्षाओं पर लगाई फाइनल मोहर, अब हरियाणा बोर्ड और CBSE के साथ-साथ हरियाणा के सभी स्कूलो में 8वी की बोर्ड परीक्षाएं हरियाणा शिक्षा बोर्ड लेगा.

Haryana Board

6 दिसम्बर तक सभी स्कूलो को बोर्ड की  परीक्षाओ के लिए बच्चो का डाटा अपलोड करना होगा.  परीक्षाओं में विद्यार्थियों को रजिस्टर्ड करवाने के लिए सभी स्कूलों को बच्चों का डाटा अपलोड करना होगा जिसके लिए उन्हें 6 दिसंबर तक का समय दिया गया है.

आपको बता दें कि पहले आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होती थी किंतु हरियाणा बोर्ड ने  बड़ा फैसला लेते हुए इस निर्णय पर अंतिम मोहर लगा दी है. अब हरियाणा के सभी स्कूलों में आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी.  जिसके लिए सभी स्कूलों को आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों का पंजीकरण भी करना पड़ेगा.

हरियाणा बोर्ड का यह प्रयास है कि विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति ज्यादा अलर्ट किया जा सके.  साथ ही आठवीं कक्षा से ही विद्यार्थियों की  शिक्षा के प्रति गंभीरता के भाव को उत्पन्न किया जा सके. इसके लिए बोर्ड ने अपने निर्णय पर अंतिम मोहर लगा दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!