HBSE: 10 वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, इस बार नहीं होगा कोई टॉपर, सभी होंगे पास

भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) आज यानि 11 जून को दोपहर ढाई बजे 10वीं कक्षा का परिणाम जारी करेगा. इस बार के परीक्षा परिणाम की खास बात यह है कि इस बार कोई भी छात्र टॉपर घोषित नहीं किया जाएगा और ना ही कोई छात्र फेल किया जाएगा. परिणाम स्कूलों द्वारा दी गई इंटरनेल एसेसमेंट के आधार पर जारी किया जाएगा. वहीं ओपन और प्राइवेट से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का रिजल्ट होल्ड किया जाएगा. शिक्षा बोर्ड (HBSE) की ओर से परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है.

HBSE
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को सीबीएसई की तर्ज पर 10 वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. इसके लिए दिनभर बोर्ड के अधिकारियों की बैठक में मंत्रणा हुईं और देर शाम यह निर्णय लिया गया. इस बार दसवीं कक्षा में कुल 318373 विधार्थियों ने आवेदन किया था. 11628 छात्र ऐसे भी हैं,जिनकी कम्पार्टमेन्ट थी. इन सभी को भी पास करके प्रमोट किया जाएगा.

यह रहेगी नंबर देने की प्रक्रिया

स्कूलों की इंटरनल असेसमेंट और प्रेक्टिकल में मिलें अंकों के आधार पर विधार्थियों को नंबर दिए जाएंगे. इंटरनल असेसमेंट के 20 अंक, प्रेक्टिकल के अंक 20 और 60 अंक थ्योरी के मानें गए हैं. अगर छात्र को प्रेक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट में पूरे नंबर मिलते हैं तो उसे थ्योरी में भी पूरे ही अंक मिलेंगे. थ्योरी के नंबर इंटरनल असेसमेंट और प्रेक्टिकल के नंबरों के अनुपात पर ही आधारित होंगे.

ओपन और प्राइवेट बच्चों का परिणाम होल्ड

ओपन और प्राइवेट से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के रिजल्ट को लेकर दिनभर असमंजस की स्थिति बनी रही, जिसके बाद बोर्ड अधिकारियों ने शाम को यह निर्णय लिया कि इन विधार्थियों का परिणाम होल्ड किया जाएगा. ऐसे छात्र जो प्रेक्टिकल में उपस्थित नहीं हुए या फिर बोर्ड को जिनकी इंटरनल असेसमेंट नहीं प्राप्त हुई है,उन बच्चों का परिणाम भी होल्ड किया जाएगा. शुक्रवार दोपहर ढाई बजे दसवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा.
राजीव प्रसाद,सचिव, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!