मार्च तक हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरने लगेंगे हवाई जहाज, देश के इन 11 शहरों के लिए मिलेगी सीधी सेवा

हिसार | हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल हरियाणा के हिसार ज़िले में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तेजी से काम आगे बढ़ रहा है और प्रदेश सरकार का कहना है कि हिसार में साल 2023 में एविएशन-हब काम करना शुरू कर देगा. जिसके बाद यहां से देश के सात राज्यों के 11 प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी. इन शहरों की सूची में अमृतसर, जालंधर, श्रीनगर, जम्मू, जयपुर, इंदौर, अहमदाबाद, आगरा, वाराणसी, देहरादून तथा बिहार के गया का नाम शामिल है.

Hisar AirPort

हिसार में खुलेगा BCAS सेंटर

एविएशन सेक्टर में हरियाणा में काफी कुछ संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. इसी दिशा में जल्द ही ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी का सेंटर हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय या साथ लगते पॉलिटेक्निक में खोलने की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में कुछ औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही बची हुई भी पूरी कर ली जाएंगी.

सेना के लिए भी मुफीद

हिसार में एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों की उड़ान शुरू होने से हिसार सहित आसपास के जिलों से सैन्य- बलों के कर्मचारियों व अधिकारियों को आवागमन करने में सुविधा उपलब्ध होगी. हरियाणा की मनोहर सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के सामने यह सुझाव रखा गया था,जिसकी केन्द्र सरकार ने जमकर सराहना की है. ऐसे में उम्मीदें जगी है कि हिसार में एविएशन- हब मार्च 2023 में शुरू हो जाएगा.

गुरुग्राम में हेलीहब

केन्द्र सरकार हरियाणा में सिविल एविएशन सेक्टर को भी विकसित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसके लिए साइबर सिटी गुरुग्राम में हेलीहब का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने 25 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है. इस हेलीहब के शुरू होने से नई दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जहाजों का दबाव कम होगा. केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरियाणा सरकार को जल्द ही इसके विकसित करने की हामी भरी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!