हरियाणा में बिश्नोई फैमिली का छलका दर्द, राजनीतिक लोकप्रियता को बताया सबसे बड़ी कमजोरी

हिसार | हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई की टीस सामने आई है. नायब सैनी की नई सरकार के मंत्रिमंडल में उन्हें जगह मिलने की खूब चर्चा हो रही थी, लेकिन मायूसी हाथ लगी. वहीं, हिसार लोकसभा क्षेत्र से उनके पिता कुलदीप बिश्नोई को भी टिकट मिलने की संभावना थी, लेकिन यहां से भाजपा ने रणजीत चौटाला को अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया.

Bhavya Bishnoi

लोकप्रियता सबसे बड़ी कमजोरी

भव्य बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने X पर लिखा कि राजनीति में आपकी लोकप्रियता ही अक्सर आपकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित होती है.

कुलदीप बिश्नोई ने दी बधाई

भव्य बिश्नोई की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया के बाद बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी के सभी 10 लोकसभा प्रत्याशियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमें सभी सीटों पर जीत दर्ज कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ताकत को बढ़ाना है. हिसार लोकसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने पर उन्होंने कहा कि हमें मायूस होने की आवश्यकता नहीं है. अभी हमारे पास काफी समय है.

मनोहर लाल के करीबियों में भव्य बिश्नोई

भव्य बिश्नोई हरियाणा विधानसभा में सबसे युवा विधायक हैं और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सहयोग से ही उन्हें बीजेपी ने आदमपुर से प्रत्याशी बनाया था. अपनी विधानसभा क्षेत्र के जनहित मुद्दों को लेकर वो काफी एक्टिव रहते हैं और यही वजह थी कि उन्हें नायब सैनी सरकार में मंत्री बनाए जाने की चर्चा हो रही थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit