जल्द शनि देव करेंगे गुरु के नक्षत्र में प्रवेश, इन 3 राशि के जातकों पर होगी धन की बरसात

ज्योतिष | हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि परिवर्तन करता है, इसका प्रभाव लगभग सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है. शनि देव को न्याय फलदाता और कर्म फलदाता के नाम से भी जाना जाता है, इस साल शनिदेव कुंभ राशि में ही विराजमान रहने वाले हैं. होली के बाद शनि देव पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं. इस नक्षत्र पर गुरु ग्रह का आधिपत्य माना जाता है. ऐसे में शनि का गुरु के नक्षत्र में प्रवेश काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, इस दौरान 3 राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है. उनके धन- दौलत में वृद्धि होगी. आज हम आपको इन्हीं तीन राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

Shani Dev 1

जल्द ही शनि देव करेंगे नक्षत्र परिवर्तन

मेष राशि: शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है, क्योंकि शनि देव आपकी गोचर कुंडली के 11वें भाव में भ्रमण करने जा रहे है. इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त इजाफा होगा, साथ ही आप अच्छा पैसा कमाने के साथ- साथ धन संचय करने में भी कामयाब होंगे, परिवार के सदस्यों की उन्नति देखकर भी आपका मन काफी प्रसन्न रहेगा. इस समय आप कई सोर्स से धन कमाने में कामयाब रहेंगे.

वृषभ राशि: शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है, यह गोचर आपकी कुंडली के कर्म भाव में होने जा रहा है. इस दौरान काम- कारोबार में आपको सफलता मिलती हुई दिखाई देगी, बेरोजगार लोगों को भी नौकरी मिल सकती है. नौकरी- पेशा और व्यापारियों को अच्छा लाभ होगा, इस समय आप अपने पिता के साथ अच्छा समय व्यतीत करते हुए दिखाई देंगे.

मकर राशि: शनि देव के नक्षत्र परिवर्तन से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, यह नक्षत्र परिवर्तन आपके धन भाव में होने जा रहा है. ऐसे में आपको विशेष लाभ मिलने वाला है, कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहेगा. धन लाभ के साथ आपको अन्य कई कार्यों में भी तरक्की मिलने वाली है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!