निर्माण श्रमिक यूनियन का फैसला, करने जा रही है विरोध प्रदर्शन

हिसार। निर्माण श्रमिक यूनियन अपनी मांगों को लेकर मैदान मैं उतर गई है. निर्माण श्रमिक यूनियन ने 26 नवंबर 2020 को अपनी मांगों को लेकर जिला और खंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.

fotojet 10

आजाद नगर निर्माण कामगार संघ कार्यालय में शनिवार को इस संबंध में श्रमिक यूनियनों की संयुक्त बैठक हुई.इस बैठक में हरियाणा के पांच ट्रेड यूनियन शामिल हुए. इस बैठक की अध्यक्षता भवन एवं संनिर्माण कर्मकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर द्वारा की गई.

इस बैठक में भवन निर्माण मजदूर संघ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोहान, प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार नैन, भवन निर्माण मजदूर कारीगर यूनियन UTUC के प्रधान मेहर सिंह, भवन निर्माण कामगार यूनियन के महामंत्री कामरेड सुधीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष देशराज, भवन निर्माण एवं विकास संगठन HMS के प्रदेश अध्यक्ष रत्न लोहिया, महासचिव रणधीर चहल सहित अन्य बड़े नेता उपस्थित रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!