हिसार एयरपोर्ट से अप्रैल महीने में शुरू होगी हवाई उड़ान, इन रूटों पर मिलेगा सफर का मजा

हिसार | हरियाणा के हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट (Maharaja Agrasen Airport) से हवाई उड़ान शुरू होने को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने बताया है कि हमारा लक्ष्य अप्रैल तक हिसार एयरपोर्ट से कम- से- कम 2 घरेलू उड़ान शुरू करने का है और इस संबंध में एलाइंस एयर के अधिकारियों के साथ सकारात्मक बातचीत हुई है. उन्होंने बताया कि 18- 20 जनवरी के बीच हैदराबाद की विंगस इंडिया से भी एग्रीमेंट होने की उम्मीद है.

Hisar AirPort

दुष्यंत चौटाला का ड्रीम प्रोजेक्ट

अपने ड्रीम प्रोजेक्ट हिसार एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू होने को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि योजना के अनुसार अप्रैल 2024 से एलायंस एयर के दो 48 से 70 सीटर हवाई जहाज हिसार और अंबाला को अपनी सेवाएं देंगे. उन्होंने बताया कि एयर कंट्रोल ट्रैफिक टावर जनवरी के अंत तक बन कर तैयार हो जाएगा और नए बेड का इक्विपमेंट भी एयरपोर्ट अथारिटी ने इंस्टाल करने शुरू कर दिए हैं.

इन रूटों पर मिलेगा हवाई सफर का आनंद

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रतिदिन एक फ्लाइट सुबह दिल्ली से चलकर हिसार, हिसार से अहमदाबाद, अहमदाबाद से जयपुर, जयपुर से हिसार और हिसार से फिर दिल्ली तक रहेगी जबकि दूसरी फ्लाइट दिल्ली से हिसार, हिसार से जम्मू, जम्मू से हिसार और हिसार से फिर दिल्ली तक उड़ान भरेगी.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इसके अलावा एक स्पेशल साप्ताहिक चंडीगढ़ से कनेक्टिविटी के लिए हिसार से चंडीगढ़, चंडीगढ़ से देहरादून, धर्मशाला व कुल्लू तक उड़ान भरेगी. वैसे, इन हवाई सेवाओं के शुरू होने से यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना आसान हो जाएगा.

एयरपोर्ट शुरू होने से औद्योगिक क्षेत्र का हब बनेगा हिसार

दुष्यंत चौटाला ने एयरपोर्ट के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि रन-वे के दोनों तरफ जो बरम बनने थे, उनका काम फरवरी तक पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही, टर्मिनल एक्सटेंशन का काम भी फरवरी तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है. उन्होंने बताया कि हिसार एयरपोर्ट शुरू होने से 3,200 एकड़ में इंडस्ट्रियल मेन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में औद्योगिक इकाइयां शुरू होंगी और औद्योगिक रूप से हिसार विकास के नए आयाम स्थापित करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit