रेप के आरोपों से घिरे जजपा जिलाअध्यक्ष ने दिया अपने पद से इस्तीफा, कही यह बात

हिसार । दुष्कर्म के आरोपों से घिरे जननायक जनता पार्टी के हिसार जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा ने केस दर्ज होने के बाद पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. रमेश गोदारा ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट किया है कि यह एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया है, मेरे उपर 60 वर्ष के जीवनकाल में कोई आरोप नहीं लगा है, मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचा गया है. मैंने अपने जीवन में सामाजिक और राजनीतिक जिम्मेदारी को बड़ी ईमानदारी से निभाया है.

jjp news

उन्होंने कहा कि मेरे उपर जो आरोप लगे हैं,उनकी जांच होगी और दूध का दूध पानी का पानी होगा. मैं चाहता हूं कि सच सबके सामने आएं. मैं कानूनों को मानने वाला व्यक्ति हूं और भरोसा दिलाता हूं कि जांच में पूरा सहयोग करुंगा. जांच में सहयोग करने व पार्टी की गरिमा बनाए रखने के लिए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि इस मामले की सच्चाई सबके सामने आए.

यह था मामला

जननायक जनता पार्टी के हिसार जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा के खिलाफ हिसार पुलिस ने एक महिला के साथ करीब चार साल तक दुष्कर्म करने के आरोप में केस दर्ज किया है. युवती ने आरोप लगाए हैं कि साल 2017 में पहली बार उसके साथ चंडीगढ़ एमएलए हॉस्टल में दुष्कर्म किया गया और इस दौरान उसकी अश्लील फोटो ली व बाद में इन फोटोज का डर दिखाकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया गया. युवती ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद भी उसके साथ दुष्कर्म किया गया है.

पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया है कि साल 2017 में वह बीमार थी तो रमेश गोदारा ने कालका के एक होम्योपैथिक चिकित्सक के पास इलाज कराने के बहाने उसे चंडीगढ़ बुलाया. चंडीगढ़ पहुंचने पर रमेश गोदारा उसे एमएलए हॉस्टल लें गया और कहा कि अब शाम हो गई है, सुबह डाक्टर के पास चलेंगे.

इसके बाद खाना खाकर जब वह हल्की-हल्की नींद में सो रही थी तो उसके साथ रमेश गोदारा ने दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाई व फोटो भी लिए. फिर इन अश्लील फोटो व वीडियो के बहाने ब्लैकमेलिंग करते हुए उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया. इसके बाद शादी होने पर भी ससुराल में आकर उसके साथ दुष्कर्म का खेल चलता रहा.

इसके बाद पति को शक होने पर वह मायके आकर रहने लगी. युवती ने आरोप लगाया कि यहां पर भी उस पर मिलने का दबाव बनाया गया तो उसने परेशान होकर अपना सिम कार्ड तोड़ दिया. इसके बाद शमशेर नाम के शख्स को घर भेजकर बात करने के लिए दबाव बनाया. इसी बात से परेशान होकर उसने शिकायत दर्ज करवाई है. युवती की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए चंडीगढ़ पुलिस को भेज दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!