हिसार से शिरडी- तिरूपति व पुणे जाना होगा आसान, इन ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार

हिसार | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 3 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है, जिसका सीधा लाभ शिरडी, तिरूपति बालाजी और पुणे सहित कई अन्य जगहों पर जाने वाले यात्रियों को मिलेगा.

Indian Railway Train

इन ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार

भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन नंबर 04715/ 04716, बीकानेर- साईनगर शिरड़ी- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 7 से 14 दिसंबर तक (2 ट्रिप) एवं साईनगर शिरड़ी से 8 से 15 दिसंबर तक (2 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  कड़ाके की ठंड के लिए हरियाणावासी हो जाए तैयार, इस दिन से करवट लेगा मौसम

हिसार- तिरूपति- हिसार स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 04717/ 04718, हिसार- तिरूपति- हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 07 से 14 दिसंबर तक (2 ट्रिप) एवं तिरूपति से 9 से 16 दिसंबर तक (02 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है. साथ ही, इस ट्रेन का औंगुल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है.

हिसार- पुणे- हिसार स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 04723/ 04724, हिसार- हडपसर (पुणे)- हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक (3 ट्रिप) एवं हडपसर (पुणे) से 2 दिसंबर से 16 दिसंबर तक (3 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit