यमुना- नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफर करने से पहले जान लें नई स्पीड लिमिट, उल्लंघन करने पर लगेगा मोटा जुर्माना

नई दिल्ली | सर्दियों के मौसम में कोहरे के चलते होने वाले हादसों की आंशका को ध्यान में रखते हुए हर साल लागू किए जाने वाले स्टैंडर्ड सुरक्षा उपाय के तहत नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक स्पीड लिमिट को कम किए जाने की संभावना है. वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही दोनों एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

DND KMP

कोहरे से कम हो जाती है दृश्यता

ट्रैफिक पुलिस डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि सर्दियों के मौसम में कोहरे की वजह से सड़कों पर दृश्यता कम होने से वाहन चलाना काफी मुश्किल हो जाता है. कोहरे के दौरान पड़ने वाली ओस से सड़कें भी गीली हो जाती है, जिससे दुर्घटना की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचाव हेतु जल्द ही नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट कम करने की योजना बनाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  किसान आंदोलन ने दिल्ली की सीमाओं पर बढ़ाई हलचल, वाहन चालकों को इन रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील

वाहनों के लिए तय होगी नई स्पीड लिमिट

यमुना एक्सप्रेस-व पर हल्के वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर 75 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 80 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी.

नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर 75 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी. ट्रैफिक पुलिस डीसीपी यमुना दास ने बताया कि स्पीड लिमिट का उल्लघंन करने पर हल्के वाहनों का 2 हजार रूपए और भारी वाहनों का 4 हजार रूपए का चालान काटा जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में पीड़ितों को जीवनदान कर रही रेवाड़ी की वीरांगनाएं, कई बार कर चुकी हैं रक्तदान

ट्रक चालकों को मिलेगी रात में चाय

यमुना एक्सप्रेसवे टोल ऑपरेशन्स के अधिकारियों ने बताया कि विजिबिलिटी में सुधार के लिए अलग-अलग स्थानों पर फॉग लाइट लगाने की भी योजना बनाई है. वहीं, रात में सफ़र करने वाले ट्रक चालकों को चाय दी जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे गाड़ी चलाते समय सो न जाए.

नोएडा और आगरा को जोड़ने वाले 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने वाली जेपी इंफ्राटेक ने एक्सप्रेसवे पर 15 गश्ती वाहन, 6 एम्बुलेंस, छह क्रेन और छह दमकल गाड़ियां तैनात की हैं, ताकि किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने में तुरंत प्रभाव से मदद मिल सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit