रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, हिसार से तिरूपति के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन; यहां देखें टाइम- टेबल

हिसार | भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. देशभर के प्रमुख शहरों के बीच बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. वहीं, त्यौहारी सीजन को देखते हुए कई राज्यों में स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी. इसी कड़ी में हरियाणा के हिसार रेलवे स्टेशन से तिरूपति के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा.

Railway Station

हिसार- तिरूपति- हिसार स्पेशल (8 ट्रिप)

ट्रेन नंबर 09715 हिसार- तिरूपति स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.10.2023 से 25.11.2023 तक शनिवार को हिसार से 14.10 बजे रवाना होकर सोमवार 09.00 बजे तिरूपति पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09716 तिरूपति- हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.10.2023 से 28.11.2023 तक मंगलवार को तिरूपति से 16.00 बजे रवाना होकर गुरूवार 13.00 बजे हिसार पहुंचेगी.

इस स्पेशल रेलसेवा का सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुन्झुनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, उज्जैन, सुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, ईटारसी, जुहारपुरा, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, वारंगल, कामान, विजयवाडा, नल्लौर, गुडुर व रेनीगुटा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव रहेगा.

उधना- हिसार- उधना स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09091 उधना से हिसार 11 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक हर बुधवार व ट्रेन नंबर 09092 हिसार से उधना 12 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक हर गुरुवार को 12- 12 ट्रिप चलाया जाएगा. इस ट्रेन में विभिन्न श्रेणी के कुल 22 कोच होंगे.

यह गाड़ी हिसार एवं उधना के बीच हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रिंगस, चोमन समोद, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, दाहोद, बड़ोदरा, भरूच व सूरत स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!