हिसार से जयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, जानिए समय-सारिणी

हिसार । कोरोना महामारी के चलते पिछले करीब एक साल से बंद हिसार- जयपुर ट्रेन को चलाने के लिए रेलवे की तरफ से हरी झंडी मिल गई है. रेवाड़ी के रास्ते होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 09791 जयपुर- हिसार प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन को एक मार्च से फिर से शुरू किया जा रहा है. यह ट्रेन जयपुर से 5.15 बजें रवाना होकर 13.40 पर हिसार जंक्शन पर पहुंचेगी.यह ट्रेन 10.30 बजें रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचेगी और 5 मिनट बाद 10.35 पर यहां से हिसार के लिए निकलेगी.

 

RAIL TRAIN

इसी प्रकार 1 मार्च से हिसार -जयपुर स्पेशल ट्रेन हिसार रेलवे स्टेशन से 14.20 बजें रवाना होकर 22.50 पर जयपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.यह ट्रेन 5 बजकर 40 मिनट पर रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचेगी तथा 7 मिनट बाद 5.47 पर यहां से जयपुर के लिए रवाना होगी. वहीं रेलवे की तरफ से रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली बरेली- भुज -बरेली एक्सप्रेस ट्रेन को भी फिर से शुरू कर दिया गया है.

 

रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 04321 बरेली -भुज एक्सप्रेस 1 मार्च से (सप्ताह में चार दिन) सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार को बरेली से 6 बजकर 35 मिनट पर चलकर अगले दिन 8.50 पर भुज पहुंचेगी. रेवाड़ी स्टेशन पर यह ट्रेन दोपहर 2.10 पर पहुंचेगी। इस स्टेशन पर इसका ठहराव केवल दो मिनट का ही रहेगा.  इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04322,भुज -बरेली स्पेशल (सप्ताह में चार दिन), सोमवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को भुज से 18.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंचेगी. यह ट्रेन दोपहर 12.30 बजें रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचेगी तथा 5 मिनट बाद 12.35 पर यहां से रवाना होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!