आज हिसार पहुंचेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, अग्रोहा धाम मंदिर भूमि पूजन में होंगे शामिल

हिसार | लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 17 जुलाई यानि आज शनिवार को हिसार के अग्रोहा धाम में पहुंच रहे हैं. वह अग्रोहा धाम में कुलदेवी महालक्ष्मी मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. लोकसभा अध्यक्ष के अलावा इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, झारखंड से मंत्री बन्ना गुप्ता, उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी शिरकत करेंगे.

om birla

सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद

रविवार शाम को 3 बजे होने वाले इस कार्यक्रम के चलते वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद कर दी. पुलिस लाइन हिसार में वीआईपी सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण की तैयारी को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. आईजी राकेश आर्य ने वीआईपी सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा चक्र व मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया.

हालांकि कृषि कानूनों को लेकर प्रदेश में बीजेपी जेजेपी नेताओं का विरोध करने वाले किसानों ने मंदिर में होने वाले कार्यक्रम का विरोध करने का कोई फैसला नहीं किया है. बावजूद इसके प्रशासन किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था में कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा.हर तरह की मूवमेंट पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!