IPL: साल 2023 की फाइनलिस्ट टीमें एक बार फिर होगी आमने- सामने, क्या रहेगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2024 मे आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. बता दें कि ये दोनों टीमें ही पिछले सीजन की फाइनल लिस्ट रही थी. चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को धूल चटा दी थी. IPL 2024 का गुजरात और चेन्नई का एक- दूसरे के साथ यह पहला मुकाबला है, यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. ऐसे में नए- नए कप्तान बने शुभमन गिल की टीम पर दोहरा दबाव देखने को मिलेगा. वहीं, चेन्नई के कप्तान भी अब महेंद्र सिंह धोनी नहीं है. ऋतुराज गायकवाड को चेन्नई का नया कप्तान बनाया गया है.

IPL Image

आज इनके बीच होगा मैच

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेयिंग 11 की बात की जाए, तो जो टीम पहले मुकाबले में उतरी थी उसी टीम के साथ ऋतुराज गायकवाड गुजरात के खिलाफ भी उतरने वाले हैं. शायद ही इसमें कुछ बदलाव देखने को मिले. पथिराना भी बिल्कुल फिट हो गए हैं, लेकिन  जिस तरह का प्रदर्शन पिछले मैच में मुस्तफिजुर रहमान ने किया है उसे देखकर लग रहा है कि शायद ही टीम में कोई बदलाव देखने को मिले.

वहीं, इंपैक्ट प्लेयर की बात की जाए, तो शिवम दुबे को ही टीम में शामिल किया जाएगा. अगर पहले बैटिंग आती है तो फिर शिवम दुबे प्लेइंग 11 में होंगे, अगर बाद में बैटिंग पड़ी तो मुस्तफिजुर भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो टीम अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है, शायद ही प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव किया जाए. सिर्फ टॉस की वजह से इंपैक्ट प्लेयर को ही तो उस यहां से वहां किया जा सकता है.

क्या रहेगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • रचिन रविंद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान (इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे).
  • शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन (इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन).

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!