एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के छोरे की धाक, अमन सहरावत ने जीता गोल्ड मेडल; पढ़े सक्सेस स्टोरी

झज्जर | एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश- दुनिया में अपना परचम लहराया है. इसी प्रतियोगिता में झज्जर जिले के गांव बिरोहड़ निवासी अमन सहरावत ने 57 Kg भारवर्ग में हिंदुस्तान को पहला गोल्ड मेडल दिलाकर हरियाणा का नाम रोशन कर दिया है. उन्होंने फाइनल मैच में किर्गीस्तान के खिलाड़ी अल्माज समानबेकोव को 9- 4 के अंतर से हराया है. इससे पहले सेमीफाइनल मैच में उन्होंने चीनी खिलाड़ी वानहाओ झू को 7- 4 से शिकस्त दी थी.

Aman Sehrawat Jhajjar

दादा ने की है परवरिश

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले अमन सहरावत (Aman Sehrawat) के माता- पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है. ऐसे में दादा कृष्ण सहरावत ने ही उनकी परवरिश की है. दादा ने बताया कि इंटरनेशनल लेवल पर पोते अमन का यह चौथा मेडल है. इससे पहले फरवरी में हुई जागरेब ओपन टूर्नामेंट में भी अमन ने कांस्य पदक हासिल किया था. उन्होंने बताया कि फिलहाल अमन छत्रसाल स्टेडियम, दिल्ली में महाबली सतपाल पहलवान से प्रशिक्षण ले रहा है.

खाली हाथ नहीं लौटा छोरा

दादा कृष्ण ने बताया कि जब भी छोरा विदेशी धरती पर खेलने के लिए जहाज में बैठा हैं तो खाली हाथ लौटकर नहीं आया है. आगे हमारा सपना है कि अमन ओलम्पिक में पदक जीतकर हिंदुस्तान और हरियाणा का नाम रोशन करें. उन्होंने बताया कि गोल्ड मेडल जीतने की अपार खुशी है. अब तो बस अमन का गांव में लौटने का इंतजार है, उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा. पूरा गांव खुशियों से इंतजार कर रहा है.

गाधणी आश्रम से कसा लंगोट

दादा ने बताया कि पोते अमन को बचपन से ही कुश्ती खेलने का शौक था. अमन का चाचा कर्मवीर अपने समय का नामी पहलवान रहा है. उसने गाधणी आश्रम में पहली बार लंगोट कसते हुए खड़ेसरी बाबा से प्रशिक्षण लेना शुरू किया था. आज उसकी मेहनत का नतीजा है कि उसने अपने परिवार के साथ- साथ हरियाणा और भारत के नाम को दुनिया के नक्शे पर चमकाया है. पूरे देश को आज उनपर गर्व महसूस हो रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!