हरियाणा के बहादुरगढ़ स्टेशन पर ठहराव करेगी दिल्ली कैंट- बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन, देखें टाइम- टेबल

झज्जर | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे ने दिल्ली कैंट- बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन (20409/ 10) का झज्जर जिले के बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने का फैसला लिया है. रेलवे मंत्रालय की ओर से ठहराव के निर्देश देने के बाद बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

Railway Station

टिकटों की बिक्री पर निर्भर करेगा ठहराव

रेलवे मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली कैंट- बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन का बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रयोग के तौर पर रहेगा. यदि इस ट्रेन के लिए टिकटों की बिक्री ठीक रहती है तो भविष्य में इस ट्रेन का ठहराव जारी रह सकता है वरना इसे रद्द भी किया जा सकता है.

ये रहेगा टाइम- टेबल

यह ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलकर सुबह 8.25 पर बहादुरगढ़ से निकलती है और शाम को रोहतक से सराय रोहिल्ला के लिए साढ़े 7 बजे बहादुरगढ़ से निकलती है. बता दें कि दैनिक यात्री संघ द्वारा इस ट्रेन का दो स्टेशनों पर ठहराव करने की मांग को उठाया जा रहा था. पिछले दिनों रेलवे द्वारा इस ट्रेन का शकूर बस्ती स्टेशन पर ठहराव की मांग को पूरा कर दिया गया था और अब बहादुरगढ़ स्टेशन पर भी ठहराव किया गया है.

दैनिक यात्री संघ के प्रवक्ता सतपाल हाडा ने बताया कि सुबह 8:25 बजे दिल्ली कैंट- भटिंडा एक्सप्रेस ट्रेन बहादुरगढ़ स्टेशन से निकलती है. इस समय पर यहां खूब यात्री होते हैं. सभी को रोहतक जाना होता है. वही, काफी संख्या में स्टूडेंट्स भी होते हैं, जिन्हें रोहतक के कालेजों के अलावा यूनिवर्सिटी में भी पढ़ने जाना होता है. ऐसे में इस ट्रेन के ठहराव से सभी को राहत पहुंचेगी. इसके अलावा, इलाज के लिए रोहतक पीजीआई आने वाले मरीजों को भी इस ट्रेन के ठहराव का लाभ मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!