दिल्ली-कटरा ग्रीन फील्ड कॉरिडोर का बहादुरगढ़ बाईपास से होगा जुड़ाव, हरियाणा के इन जिलों को मिलेगा लाभ

झज्जर | दिल्ली-कटरा ग्रीन फील्ड कॉरिडोर (एक्सप्रेस-वे) अब बहादुरगढ़ बाईपास से जुड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. प्रोजेक्ट के पहले चरण में नई दिल्ली से जालंधर तक काम चल रहा है, जिसके इस साल पूरा होने की उम्मीद है. खुद हरियाणा के डिप्टी सीएम ने भी इसकी पुष्टि की है.

express way

6 जिलों को मिलेगा लाभ

कटरा दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा 727 किलोमीटर दूर है. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होने के बाद यह दूरी घटकर 58 किलोमीटर रह जाएगी. एक्सप्रेसवे हरियाणा में 137 किमी लंबा, पंजाब में 399 किमी लंबा और जम्मू-कश्मीर में 135 किमी लंबा होगा.

हरियाणा में यह झज्जर, रोहतक, सोनीपत, जींद, करनाल और कैथल से होकर गुजरेगा. 152डी भी कनेक्ट होगा. ऐसे में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस एक्सप्रेसवे की ड्राइंग इस तरह से तैयार की है कि बीच में आने वाले कई एक्सप्रेसवे इससे जुड़ सकेंगे. इससे 152डी ग्रीन कॉरिडोर भी जुड़ेगा. एक जंक्शन भी बनाया जाएगा जहां दिल्ली से कटरा तक एक्सप्रेसवे हरियाणा में 152डी को पार करेगा.

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे और केएमपी भी जुड़ेगा

यह एक्सप्रेसवे (दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे) झज्जर जिले के जसोर खेड़ी गांव से शुरू हो रहा है. कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे जसोर खेड़ी के पास से निकलता है. दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे और केएमपी के बीच एक लिंक भी होगा ताकि वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो. जसोर खेड़ी गांव से नई दिल्ली तक पहुंचने के लिए पहले से मौजूद सड़क का ही इस्तेमाल किया जाएगा.

बता दें कि राज्य सरकार ने इस सड़क को जसौर खेड़ी से आगे बहादुरगढ़ बाईपास तक जोड़ने का सुझाव केंद्रीय मंत्रालय को भेजा था. बहादुरगढ़ बाईपास से जुड़ने के बाद दिल्ली जाना आसान हो जाएगा. एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद नई दिल्ली से अमृतसर करीब चार घंटे में और कटरा छह घंटे में पहुंचा जा सकेगा.

दिल्ली से कटरा तक बन रहे एक्सप्रेसवे का पहला चरण इसी साल पूरा हो जाएगा. पहले चरण में नई दिल्ली से जालंधर तक का प्रोजेक्ट पूरा किया जा रहा है. दूसरे चरण में इससे आगे कटरा तक निर्माण किया जाएगा. बहादुरगढ़ के जसौर खेड़ी से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेस-वे अब बहादुरगढ़ बाईपास से जुड़ेगा- दुष्यंत चौटाला, उपमुख्यमंत्री, हरियाणा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!