MSP को कानूनी जामा पहनाने के लिए फिर से आंदोलन की तैयारी, किसानों ने बनाई ये रणनीति

झज्जर | किसानों ने फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को कानूनी जामा पहनवाने का फिर से आंदोलन करने का मन बना लिया है. इसी कड़ी में रविवार को हरियाणा में भी महापंचायत का आयोजन किया गया. लगभग सभी किसान संगठन एमएसपी पर आंदोलन करना चाहते हैं. भारतीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वीएम सिंह ने भी एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा का गठन कर आंदोलन छेड़ दिया है. वीएम सिंह किसान नेता हैं जिन्होंने 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन से अलग होने का ऐलान किया था.

Kisan Andolan Farmer Protest

वीएम सिंह ने दिया ये नारा

वीएम सिंह ने हर घर एमएसपी, गांव-गांव एमएसपी का नारा देते हुए दिल्ली के पंजाब खोड़ से एमएसपी आंदोलन की शुरुआत की है. वीएम सिंह ने ‘फसल हमारी, भाव तुम्हारा नहीं चलेगा’ का नारा देते हुए बहादुरगढ़ में जुटे किसान संगठनों से एकजुट होकर आंदोलन चलाने को भी कहा है. किसान आंदोलन की वापसी की पहली बरसी पर बहादुरगढ़ में किसान संगठनों ने भी शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी है.

सरकार ने किया था ये वादा

केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा के साथ एमएसपी पर एक कमेटी बनाने का ऐलान किया था. पराली एक्ट और बिजली बिल वापस लेने को भी कहा था. इतना ही नहीं किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमें भी वापस लेने को कहा लेकिन हजारों किसानों पर मुकदमे अभी भी लंबित हैं.

किसान नेताओं का कहना है कि सरकार बिजली बिल कानून को पिछले दरवाजे से वापस लाने की कोशिश कर रही है. एमएसपी पर बनी कमेटी में सरकार और उनके के शुभचिंतकों को ही जगह दी गई है इसलिए एक बार फिर आंदोलन की जरूरत पैदा हो गई है.

735 किसानों ने गवाई थी जान

बता दें कि करीब 13 महीने तक किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर सरकार को घेरा. इस दौरान करीब 735 किसानों ने जान गवाई थी. जिसके बाद सरकार कहीं न कहीं झुक गई. सरकार के आश्वासन के बाद किसान घर लौट गए थे लेकिन अब आंदोलन की पहली बरसी पर अपने शहीद साथियों को याद कर किसान नेताओं की आंखें भी नम हो गई.

सरकार पर वादाखिलाफी का भी जमकर आरोप लगाया और यह भी कहा कि वह आंदोलन के लिए फिर से एकजुट होने को तैयार है. अब संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में क्या फैसला होता है, इस पर सभी किसान, किसान नेता और सरकार की नजर है. जल्द ही संयुक्त किसान मोर्चा की तमाम मांगों को लेकर बैठक होनी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!