सीएम खट्टर ने सफीदों को दी करोड़ों रुपए की सौगात, इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास

सफीदों । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) रविवार को सफीदों में आयोजित रैली को संबोधित करने पहुंचे. अपने संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि भले ही सफीदों विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी (BJP) का विधायक न हो लेकिन यहां के विकास में कोई कोर- कसर नहीं छोड़ी जाएगी. इस दौरान उन्होंने सफीदों को 226 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से 92 विकास परियोजनाओं की सौगात दी.

Webp.net compress image 11

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि सफीदों में नर्सिंग कॉलेज खोला जाएगा जिसमें 50 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूरे हरियाणा के समान विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं ताकि प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो सके. सीएम ने कहा कि विकास कार्यों के मामले में क्षेत्र देख कर भेदभाव करना हमारी सरकार की नीयत नहीं है.

इन प्रोजेक्टों की हुई घोषणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जींद-सफीदों मार्ग के चौड़ीकरण के अलावा नई सड़कों के निर्माण, पुरानी सड़कों की मरम्मत, स्कूल भवनों के निर्माण, माइनरों का विस्तार करने के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने जींद जिले के तीन स्कूलों को अपग्रेड करने की भी घोषणा की. इसके अलावा जींद-सफीदों मार्ग को 7 मीटर से 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा और इस कार्य पर लगभग साढ़े 19 करोड़ की लागत राशि खर्च होगी.

भ्रष्टाचार का काल- मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में हरियाणा सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का काल-मनोहर लाल है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी है और इन जड़ों को समाप्त करने के लिए हाई पावर कमेटी गठित की गई है जो हर महीने समीक्षा कर रही है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गरीब लोगों को उनकी योजना का सीधा लाभ मिल सके, इसके लिए 68 लाख परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए गए हैं. परिवार पहचान-पत्र से सरकार के पास उन गरीब परिवारों का आंकड़ा उपलब्ध होगा, जिनकी आमदनी बहुत कम है. सरकार अब तक 26 हजार ऐसे परिवारों की पहचान कर चुकी हैं, जो गरीब है और जल्द ही उनके पीले कार्ड जारी कर दिए जाएंगे ताकि उनको सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके. सीएम ने कहा कि गरीब परिवारों के हक पर कोई डाका न डाल सके, इसीलिए सभी योजनाओं को ऑनलाइन किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!