हरियाणा के इस जिलें में सबसे महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज के नए रेट

चंडीगढ़ । हरियाणा में सोमवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए है. आज भी पेट्रोल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई (petrol diesel price in haryana) हैं. प्रदेश में आज पेट्रोल 104.28 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल के दाम में भी 18 पैसे की वृद्धि हुई है जिसके बाद डीजल अब 95.50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

PETROL

वही हरियाणा के जिलों की बात की जाए तो सिरसा जिलें में पेट्रोल-डीजल की कीमतें सबसे ज्यादा बनी हुई है. यहां पिछले दो हफ्तों में पेट्रोल-डीजल के भाव में 8 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यहां पेट्रोल की कीमत 104.94 रुपए प्रति लीटर हो गई है तो वहीं डीजल 96.13 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों ने आमजन को परेशानी में डाल दिया है.

वाहन चालकों का कहना है कि सरकार को पेट्रोल-डीजल की निरंतर बढ़ती कीमतों पर रोक लगानी चाहिए और महंगाई को काबू में करने के बेहतर प्रयास करने चाहिए ताकि कुछ हद तक राहत मिल सके. वहीं पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि पिछले दो हफ्तों से क़ीमत लगातार बढ़ रही है जिससे जनता परेशान दिखाई दे रही है.

पेट्रोल पंप संचालकों ने बताया कि पहले जो ग्राहक भाव कम होने के कारण अपनी गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल ज्यादा भरवाता था लेकिन अब पेट्रोल-डीजल का भाव ज्यादा होने के कारण ग्राहक अपनी गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल कम ही भरवा रहे है जिससे उनकी सेल पर भी काफी असर देखने को मिला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!