बिजली चोरी की सूचना देने पर अब मिलेगा 2 हजार रुपए का इनाम, पढ़ें निगम की योजना

जींद । बिजली निगम बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. अब इसी कड़ी में बिजली चोरों पर शिकंजा कसते हुए बिजली निगम ने एक स्कीम लांच की हैं, जिसे X, Y, Z नाम दिया गया है. इस स्कीम के तहत निगम को बिजली चोरी की सूचना देने वाले व्यक्ति को बैंक अकाउंट के जरिए पुरस्कार राशि दी जाएगी. बिजली निगम नगूरां के एसडीओ राहुल ने बताया कि गर्मी सीजन और निगम के बढ़ते लोस को मद्देनजर रखते हुए इस स्कीम को लांच किया गया है.

Bijli Chori

एसडीओ राहुल ने इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति पोर्टल के माध्यम से चोरी वाली जगह की लोकेशन निगम को भेजकर चोरी करने वाले व्यक्ति का पता बता सकता है. बिजली चोरी पकड़वाने की एवज में निगम द्वारा उक्त व्यक्ति को बैंक अकाउंट के जरिए प्रति चोरी 2 हजार रुपए के पुरस्कार के अलावा बिजली चोरी पर लगाएं गए जुर्माने की कुल राशि का 10% भी दिया जाएगा.

बिजली निगम द्वारा इस स्कीम को लेकर टोल फ्री नंबर 18001801011, व्हाट्सएप नंबर 7027008325 के अलावा डीएचबीवीएन ऑनलाइन पोर्टल की साइट भी जारी की गई है. उन्होंने बताया कि बड़ी चोरी पकड़वाने के लिए व्यक्ति को पोर्टल पर बैंक अकाउंट के अलावा पेन नंबर की जानकारी भी देनी होगी. एसडीओ राहुल ने बताया कि लोग मीटर से पहले केबल में कट करके, सीधे कुंडी लगाने के अलावा मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी कर रहे हैं.

निगम एसडीओ ने बताया कि निगम द्वारा जेई के नेतृत्व में टीमें गठित की गई है. इन टीमों द्वारा उन जगहों पर छापेमारी कर बिजली चोरी करने वालों को पकड़ा जाएगा जहा से लगातार लाइन लॉस की शिकायतें सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि इस स्कीम के जरिए निगम द्वारा जारी किए गए नंबरों पर संपर्क कर बिजली चोरी पकड़वा सकता है और नकद पुरस्कार राशि हासिल कर सकता हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!