सरसों की फसल ने किसानों को किया मालामाल, कपास के भाव में फिर से उछाल

उचाना | काला सोना यानि कि सरसों की फसल किसानों के वारे-न्यारे कर रही है. बता दें कि हरियाणा सरकार ने सरसों (Mustard) फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5050 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया था लेकिन सीजन की शुरूआत से ही किसानों को एमएसपी से कही ज्यादा भाव मिल रहा हैं और इसमें लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सरसों तेल की डिमांड बढ़ने के चलते सरसों फसल के भाव में तेजी दर्ज हो रही है.

kapas

किसानों को सरसों का भाव मंगलवार को 6509, बुधवार को 6664 और वीरवार को 6667 रुपए प्रति क्विंटल तक मिला है. मंडी में फसल लेकर पहुंचे किसानों ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी सरसों का भाव एमएसपी से कही अधिक मिल रहा है, जो किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है.

मंडी में आते ही हाथों-हाथ फसल बिक रही हैं और अच्छा भाव मिलने से किसान भी आर्थिक तौर पर मजबूत हो रहा है. मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू ने बताया कि किसानों को सरसों का भाव एमएसपी से कही अधिक प्राइवेट बोली पर मिल रहा है. ऐसे में किसान अपनी फसल को सरकारी खरीद पर बेचने की बजाय सीधे व्यापारियों को बेच रहे हैं.

वहीं कुछ दिन तक मंदा रहने के बाद कपास के भाव में भी उछाल देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों से कपास का भाव 10,000 रुपए प्रति क्विंटल तक किसानों को मिल रहा है. ऐसे में जिन किसानों ने कपास की फसल को स्टॉक कर लिया था वो अब ऊंचे दामों में बेचकर अच्छा-खासा मुनाफा कमा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!