17 जुलाई को बड़ा राशि परिवर्तन: सूर्य और बुध की होगी एक ही राशि में युति, इस राशि पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

ज्योतिष | हर 1 महीने में सूर्य ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं. अबकी बार 17 जुलाई को सूर्य राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. 17 जुलाई को सूर्य बुध की राशि को छोड़कर चंद्रमा की राशि कर्क में प्रवेश करने वाले हैं. कर्क राशि में पहले से ही ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह मौजूद है. बुध और सूर्य ग्रह की युति को ज्योतिषशास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ग्रहों की युति की वजह से कुछ विशेष प्रकार के राजयोग का निर्माण होता है जो सभी राशि के जातकों के लिए काफी अच्छे होते हैं.

Budh Dosh

वृषभ राशि के जातकों पर भी इसका अच्छा प्रभाव दिखाई देगा. इस राशि के जातकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा. मौजूदा समय में सूर्य के साथ बुध का कॉन्बिनेशन आपके टैलेंट को निखारने का काम करेगा.

सूर्य और बुध की युति का वृषभ राशि के जातकों पर प्रभाव

  • इस राशि के जातकों को जल्द ही नौकरी से जुड़े कई बड़े अवसर प्राप्त हो सकते हैं. पिछले काफी समय से मेहनत करने वाले लोगों को अब निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. पदोन्नति के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. यदि आप पिछले काफी समय से विदेश जाने की सोच रहे हैं तो यह महीना आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. आप विदेश यात्रा के लिए जा सकते हैं.
  • व्यापार में यदि आप ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको टेक्नोलॉजी की सहायता लेनी होगी. ऐसा करने से ही आप अपनी परिस्थितियों को बदल पाएंगे. आर्थिक मामलों को लेकर भी अब आपकी चिंताएं दूर होती हुई दिखाई दे रही है. सरकार की योजनाओं और खेल से संबंधित चीजों से जुड़े व्यापार करने की यदि आप प्लानिंग कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको लाभ मिलेगा.
  • आपके भाई बहनों की भी तरक्की होगी. यदि कोई जातक सरकारी नौकरी के एग्जाम की तैयारी कर रहा है तो उनका मार्गदर्शन करते रहे आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. प्रॉपर्टी के संबंध में किसी प्रकार का विवाद सामने आ सकता है जिस वजह से आपको थोड़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. वाहन दुर्घटना और पुराने लोग आपकी मुश्किलों को बढ़ाने का काम कर सकते हैं, इसलिए मौजूदा समय में आपको काफी संभलकर चलने की आवश्यकता है. इन दिनों हल्का भोजन करें क्योंकि एसिडिटी की समस्या बढ़ने से आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!