सूर्य और बुध की चाल में बड़ा परिवर्तन, अब शेयर बाजार के साथ मौसम में भी देखने को मिलेगा बदलाव

ज्योतिष | 15 मई को सूर्य राशि परिवर्तन कर चुके हैं. साथ ही बुध भी मार्गी हो गए हैं यानी यह ग्रह अब सीधी चाल से चलेगा. पिछले 24 दिनों से बुध वक्री चाल चल रहे थे. अब 16 मई को यह ग्रह फिर से उदय हो गए. अब सूर्य पर शनि और राहु की अशुभ छाया नहीं रहेगी, इन दो ग्रहों की वजह से देश की राजनीतिक, आर्थिक स्थिति और मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा. इस महीने 4 ग्रहों की चाल में बदलाव देखने को मिलेगा. महीने की शुरुआत में शुक्र, मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं.

Jyotish Grah Nakshtra Rashi

सूर्य और बुध की चाल का मौसम पर दिखेगा प्रभाव

इसके बाद, 10 मई को मंगल अपनी नीच राशि यानी की कर्क राशि में आ गए. अब सूर्य और बुध का राशि परिवर्तन भी काफी खास रहेगा. इन चार ग्रहों का असर देश दुनिया सहित सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र बताते हैं कि ज्योतिष के अनुसार, सूर्य और बुध की चाल में बदलाव होने से मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिल सकता है, जहां एक तरफ देश के कुछ स्थानों पर भयंकर गर्मी देखने को मिलेगी तो कुछ स्थानों पर बारिश और तूफान भी आ सकता है.

राजनीति और आर्थिक स्थिति पर भी दिखेगा प्रभाव

देश की राजनीति और आर्थिक स्थिति पर भी इसका प्रभाव दिखाई देगा. सूर्य राजयोग कारक है, इस ग्रह के परिवर्तन से बड़े पद पर बैठे लोगों के कामकाज और जिम्मेदारियों में बदलाव देखने को मिल सकता है. सरकारी योजनाओं पर भी राजनीति हो सकती हैं. बुध के कारण शेयर और स्टॉक मार्केट में भी तेजी देखने को मिल सकती है. कीमती धातुओं के दाम भी बढ़ सकते हैं, इस ग्रह के प्रभाव से लोगों का इन्वेस्टमेंट पड़ेगा.

गर्मी कर सकती है लोगों को परेशान

वहीं, राजनीति से जुड़े कुछ लोग विपक्ष पर जीत पाने के लिए बड़ा षड्यंत्र बना सकते हैं. झूठे वादे और विवादित बयानबाजी भी हो सकती है. सूर्य, वृषभ राशि में आने के 14 दिन बाद रोहिणी नक्षत्र में आ जाएंगे. इस वजह से 25 मई की रात से नौतपा शुरू हो जाएगा जो 3 जून तक जारी रहेगा. इस दौरान धरती तेज तपेगी यानि ज्यादा गर्मी देखने को मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!