12 मार्च को इस राशि में हो रही शुक्र और राहु की युति, फिर बढ़ेगी इन राशि के जातको की मुश्किले

ज्योतिष | हिन्दू धर्म में ज्योतिष का बड़ा महत्त्व है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है या किसी दूसरे ग्रह के साथ युति होती है तो इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर भिन्न- भिन्न पड़ता है. इसी तरह होली के बाद यानी कि 12 मार्च को राहु और शुक्र ग्रह युति करने वाले हैं. इस वजह से कई राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है परंतु कुछ राशि के जातकों की मुश्किलें भी बढ़ने वाली है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शुक्र को कला, सौंदर्य, आकर्षण और सुख का कारक माना जाता है.

Jyotishi

वहीं, राहु को पाप ग्रह माना जाता है. इसी वजह से नकारात्मक पक्षों की बात करें तो यह गुस्से, बुरी संगत, मांसाहार, चालाकी, क्रूरता, लालच आदि का कारक है. इन दोनों ग्रहों का संबंध जहां कुछ मामलों में अच्छा है तो कई मामलों में यह परेशानी बढ़ाने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र और राहु की युति मेष राशि में हो रही है. इस समय राहु मेष राशि में विराजमान है. वहीं, शुक्र 12 मार्च को सुबह 8:37 पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

इन राशि के जातकों की बढ़ेगी मुसीबतें

मेष राशि: इस राशि में राहु और शुक्र की युति लग्न भाव में होने जा रही है, जिस वजह से आपकी लव लाइफ में थोड़ी सी मुश्किलें पैदा हो सकती है. आपके वैवाहिक जीवन में भी कई प्रकार की परेशानी आ सकती है, इस वजह से थोड़ा संयम से काम ले.

वृषभ राशि: इस राशि को राहु- शुक्र की युति रास नहीं आने वाली है. इस राशि के जातकों को धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही, वह अपनी वाणी पर भी पूरा कंट्रोल रखें, इस वजह से आपके रिश्ते टूटने की कगार पर पहुंच सकते हैं.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए भी शुक्र और राहु की युति कष्टकारी साबित होने वाली है. आपके व्यवहार का लोगों पर बुरा असर पड़ सकता है, इसीलिए अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें. साथ ही, वाहन चलाते समय भी आपको थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

मीन राशि: इस राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ने वाली है. पति-पत्नी के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है. इस वजह से घर में तनाव भी बन सकता है. आपको थोड़ा संयम रखने की आवश्यकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!