23 नवंबर को मनाई जाएगी देवउठनी एकादशी, इस प्रकार करें मां तुलसी और भगवान विष्णु को प्रसन्न

ज्योतिष | हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. हिंदू धर्म में इस तिथि को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. बता दे कि इस दिन भगवान विष्णु अपनी योग निद्रा से जाते हैं और चातुर्मास की भी समाप्ति होती है. वहीं पिछले काफी समय से बंद हुए मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं.

ekadashi 1

भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए इस दिन सभी भक्तजन व्रत भी रखते हैं और उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं. अबकी बार कार्तिक महीने में पडने वाली एकादशी 23 नवंबर को है. इस दौरान भगवान विष्णु के साथ- साथ माता तुलसी की पूजा करना भी काफी अच्छा माना जाता है.

यह भी पढ़े -  सितंबर में 3 बड़े ग्रह कर रहे स्वयं की राशि में गोचर; होगा शश, मालव्य और भद्र राजयोग का निर्माण

इस साल कब है देवउठनी एकादशी

मान्यता है कि इस दिन तुलसी के पौधे में जल चढ़ाने के साथ- साथ आपको घी का दीपक भी जलाना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को अपने जीवन में चल रहे तमाम तरह के दुखों से छुटकारा मिल जाता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 22 नवंबर 2023 को रात 11:03 मिनट से हो रही है, जो 23 नवंबर को रात 9:01 मिनट पर समाप्त होगी.

उदया तिथि के अनुसार, अबकी बार देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को मनाई जाएगी. देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व है. पूजा के साथ कुछ रंगों की चुन्नी भी मां तुलसी को अर्पित कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके जीवन में चल रही सभी प्रकार की परेशानियां समाप्त हो जाएगी. साथ ही, संतान प्राप्ति का आपको वरदान भी मिलेगा.

यह भी पढ़े -  साल 2025 की शुरुआत में शनि देव करेंगे मीन राशि में गोचर, चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य

मां तुलसी को अवश्य अर्पित करें इस रंग के वस्त्र

हिंदू धर्म में सभी देवी देवताओं को पूजा करने के साथ भोग लगाया जाता है. चुनरी चढ़ाने की परंपरा भी सदियों से चली आ रही है, ठीक इसी प्रकार तुलसी मां को भी मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. इसी वजह से उन्हें वस्त्र भी अर्पित किए जाते हैं. इस दिन तुलसी के पौधे पर लाल रंग की चुनरी उढाना काफी अच्छा माना जाता है. लाल रंग मंगल का प्रतिनिधित्व करते हैं, ऐसे में शास्त्रों में दी गई जानकारी के अनुसार इस दिन आपको माता तुलसी को लाल रंग के वस्त्र अर्पित करने चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में धन संपदा और सुख समृद्धि की वृद्धि होती है.

यह भी पढ़े -  सितंबर में 3 बड़े ग्रह कर रहे स्वयं की राशि में गोचर; होगा शश, मालव्य और भद्र राजयोग का निर्माण

लाल रंग के अलावा पीले रंग की चुनरी या वस्त्र चढ़ाना भी काफी अच्छा माना जाता है. पीला रंग भगवान विष्णु को काफी प्रिय है. इसके साथ ही, यह रंग गुरु बृहस्पति का भी प्रतिनिधित्व करता है. पीले रंग की चुनरी अर्पित करने से आपको मां तुलसी के साथ- साथ भगवान विष्णु की भी कृपा प्राप्त होती है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!