शनि और बुध की चाल से बनेगा धनराज योग, इन राशि के जातकों की होंगी बल्ले- बल्ले

ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव को न्याय फल दाता के नाम से जाना जाता है और उन्हें ज्योतिष में विशेष स्थान प्राप्त है. अधिकतर लोगों को लगता है कि शनि देव केवल अशुभ प्रभाव देते हैं जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है जिस राशि के जातकों पर शनि देव मेहरबान होते हैं वह कुछ ही समय में रंक से राजा बन जाते हैं.

Jyotish

18 सितंबर से व्यापार के दाता बुध और कर्म फल दाता शनि दोनों ही एक दूसरे से सातवीं दृष्टि से भ्रमण करेंगे. इसका प्रभाव तीन राशि के जातकों पर विशेष रूप से दिखाई देने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको इन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है.

इन राशि के जातकों पर मेहरबान होंगे बुध और शनि

मेष राशि: धन राजयोग करियर और कारोबार के लिहाज से इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. बुध आपके पंचम भाव में विराजमान रहने वाले हैं, ऐसे में काम व कारोबार में आपको विशेष तरक्की मिलेगी. संतान से भी जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है, इस समय आपके भाई बहन और रिश्तेदारों का भी काफी सहयोग मिलने वाला है. यदि आप निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको लाभ होगा.

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के चतुर्थ स्थान पर बुध ग्रह का रहना और कर्म भाव पर शनि देव का रहना काफी अच्छा रहने वाला है. इस समय आपको नौकरी के नए ऑफर मिल सकते हैं. साथ ही, नौकरी पेशा वाले लोगों को प्रमोशन मिलने वाला है. आपको अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. आय मे वृद्धि होने के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं.

तुला राशि: धन राजयोग का बनना इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहेगा. आपकी राशि मे लाभ स्थान पर बुध ग्रह विराजमान है,  साथ ही शनिदेव त्रिकोण राजयोग बनाकर पंचम भाव में स्थित है. इस वजह से धन वृद्धि के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, निवेश करने से भी आपको लाभ होगा. कुल मिलाकर समय आपके अनुकूल होने वाला है,आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!