गुरु और चंद्रमा की युति से हो रहा गजकेसरी राजयोग का निर्माण, चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य

ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को सबसे तेज गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है, क्योंकि वह एक राशि में करीब ढाई दिन तक ही रहते हैं. इसी वजह से चंद्रमा की किसी न किसी ग्रह के साथ युति होती ही रहती है. चंद्रमा मेष राशि में गोचर करने वाले हैं, यह गोचर सुबह 7:32 पर होने वाला है. इस राशि में पहले से ही गुरु ग्रह बृहस्पति विराजमान है, ऐसे में चंद्रमा और गुरु की युति होगी.

Jyotishi

कब होता है गजकेसरी राजयोग निर्माण?

चंद्रमा और गुरु की युति की वजह से ही गजकेसरी योग का भी निर्माण हो रहा है. गजकेसरी योग के बनने से कुछ राशि के जातकों को धन- धान्य मिलेगा. साथ ही, करियर में भी सफलता मिलने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं  जिन्हें गज केसरी योग से लाभ मिलेगा.

इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

मेष राशि: इस राशि के लग्न भाव में ही गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है, ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाले हैं. लंबे समय से रुके हुए काम अब पूरे होंगे, परिवार के साथ भी आप अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं. संतान की तरफ से आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आय के आपको नए स्रोत प्राप्त होंगे. साथ ही, बचत करने में भी आप कामयाब रहेंगे. कारोबार में भी खूब लाभ होगा. आपका स्वास्थ्य भी काफी अच्छा रहने वाला है.

कर्क राशि: इस राशि के जातकों के ऊपर भी गुरुदेव के साथ- साथ चंद्रमा की कृपा रहने वाली है, गजकेसरी योग की वजह से कार्यक्षेत्र में बड़ा परिवर्तन होने वाला है. धैर्य के साथ आप अपने सभी टारगेट को अचीव करने वाले हैं, नौकरी के भी आपको नए अवसर मिलेंगे.  कोर्ट- कचहरी से जुड़े हुए मामले में सफलता मिलेगी, अब धीरे- धीरे करके आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी. दिया हुआ पैसा भी वापिस मिल जाएगा.

सिंह राशि: इस राशि के जातको के लिए भी गुरु और चंद्रमा की युति काफी अच्छी रहने वाली है, आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलने वाला है. साथ ही, आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी यात्रा पर जा सकते हैं, बिजनेस में जल्द ही आप कोई बड़ी डील्स साइन कर सकते हैं. आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा, संतान की तरफ से कोई अच्छी खबर मिल सकती है. भाई- बहनों के सहयोग से आप अच्छा काम करेंगे.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!