नूंह जिले के मेवात में कार्यरत शिक्षकों के अनुबंध की अवधि बढ़ी, 1 साल के लिए बढ़ा कॉन्ट्रैक्ट

नूंह | हरियाणा के नूंह जिले में शिक्षा कार्यक्रम के तहत कार्य कर रहें 578 शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. इस बारे में मौलिक शिक्षा निदेशक ने बुधवार को जिला उपायुक्त नूह को पत्र लिखकर भेजा. मौलिक शिक्षा निदेशक ने जिला उपायुक्त नूंह को पत्र लिखकर निर्देशित किया कि शिक्षा सहायक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की योजना के तहत पहले से कार्यरत 474 पीआरटी और 104 टीजीटी शिक्षा सहायकों के अनुबंध की अवधि एक साल के लिए बढ़ाई जाती है.

school teacher

विभाग ने रखी ये शर्त

शैक्षणिक सत्र 2024- 25 तक इन शिक्षकों की कार्यावधि को बढ़ाया जा रहा है. इसके साथ ही, विभाग की तरफ से यह भी शर्त लगाई गई है कि यदि विभाग ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के माध्यम से नियमित नियुक्ति की संस्तुति की जाती है या अन्य माध्यम से किसी अन्य एजेंसी से स्पेशल भर्ती की जाती है तो ऐसी स्थिति में शिक्षक सहायक कार्यक्रम को खत्म कर दिया जाएगा. इस प्रकार अब शिक्षा कार्यक्रम के तहत काम कर रहे 578 शिक्षको के अनुबंध को 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!