1 फरवरी को बुध देव करेंगे मकर राशि मे प्रवेश, इन 5 राशि के जातकों का शुरू होगा अच्छा समय

ज्योतिष | ग्रहों के राजकुमार के नाम से जाने जाने वाले बुध देव फरवरी महीने में अपनी चाल बदलने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को विशेष स्थान प्राप्त है.जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है. 1 फरवरी को बुधदेव मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे. बुध के इस राशि परिवर्तन की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देंगे.

Jyotish Rashi Grah

इन 5 राशियों पर मेहरबान होंगे बुध

मेष राशि: इस राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन काफी अच्छा रहना वाला है. जल्द ही, संतान की तरफ से आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. परिवार के सदस्यों का भी आपको सहयोग मिलेगा. धन लाभ होने के योग बन रहे हैं, शत्रु से आपको मुक्ति मिल जाएगी.

मिथुन राशि: व्यवसाय में लाभ के योग बनते हुए दिखाई देंगे, भाई- बहनों की भी आपको मदद मिलेगी. साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. जल्द ही, आपका समाज में मान- सम्मान बढ़ेगा. इस दौरान आपको हर काम में सफलता मिलने वाली है. जीवनसाथी के साथ भी आप अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं, अब आप सारे शत्रुओ पर आप विजय हासिल करेंगे.

सिंह राशि: इस राशि के जातकों के आत्मविश्वास में वृद्धि होंगी. आपके सभी विरोधी प्रस्त होंगे, समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा. सेहत में भी बदलाव देखने को मिलेगा, कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है .

कन्या राशि: आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे जातको को अब इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. निवेश के लिए समय काफी अनुकूल रहेगा, लेनदेन से भी आपको लाभ होगा. जल्द ही, आप नया वाहन खरीद सकते हैं. 1 फरवरी से कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहेगा.

धनु राशि: इस राशि के जातकों को बुध के राशि परिवर्तन से शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों की तलाश खत्म हो जाएगी, प्रमोशन या आर्थिक लाभ के भी योग बन रहे है. नए काम की शुरुआत आपके लिए फायदेमंद होगी, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आने वाला समय किसी वरदान से कम नहीं होगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!