इस साल 3 बार शनि बदलेंगे अपनी चाल, इन तीन राशि के जातकों की होगी बल्ले- बल्ले

ज्योतिष | साल 2024 में शनि देव (Shani Dev) एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में गोचर नहीं करने वाले हैं. फिर भी निश्चित रूप से इस साल शनि की चाल में आपको बदलाव देखने को मिलेगा. साल 2024 में शनि की चाल में कुल तीन बार बदलाव होगा, जिसका प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देगा. कुंभ राशि में विराजमान शनिदेव 11 फरवरी के दिन अस्त हो जाएंगे और जो फिर 18 मार्च को उदय होंगे. इसके बाद, 29 जून के दिन शनि वक्री अवस्था में आ जाएंगे, साल 2024 में 3 बार शनि की चाल में बदलाव देखने को मिलेगा. जिस वजह से कुछ राशि के जातकों को लाभ भी मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देंगे.

Jyotish Grah Nakshtra Rashi

शनि को न्याय फलदाता और कर्मफल दाता के नाम से भी जाना जाता है, अर्थात शनि व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देने के लिए जाने जाते हैं. ऐसा भी नहीं है कि शनि केवल अशुभ प्रभाव ही देते हो, जिन राशि के जातकों पर शनि मेहरबान होते हैं उनकी रातों-रात किस्मत चमक जाती है.

इस साल इन तीन राशियों पर मेहरबान होंगे शनि

वृषभ राशि: शनि की बदलती चाल इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है, लव लाइफ में रोमांस बना रहेगा. बिजनेस करने वालों की मुश्किलें भी अब धीरे- धीरे करके समाप्त हो जाएंगी. सेहत में उतार- चढ़ाव बना रहेगा, आपकी फाइनेंशियल सिचुएशन पहले से काफी बेहतर रहेगी.

सिंह राशि: साल 2024 में शनि की तीन बार अपनी चाल बदल वाले है, इसका प्रभाव  भी इस राशि के जातकों पर भी दिखाई देगा इनकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी, व्यापार कर रहे लोगों को जल्द ही पार्टनरशिप का बड़ा ऑफर मिल सकता है. करियर में जितनी भी परेशानियां चल रही है अब वह समाप्त हो जाएंगी. आपके पार्टनर के साथ भी आपका रिश्ता काफी मजबूत रहने वाला है.

कुंभ राशि: शनि की चाल में बदलाव से इस राशि के जातको के लिए काफी मिले- जुले परिणाम रहेंगे. आप अपने आप को काफी पॉजिटिव फील करेंगे, धर्म- कर्म में आपका मन लगेगा. आर्थिक तौर पर कोई दोस्त आपकी सहायता कर सकता है, खर्चों पर पकड़ बनाकर रखें. व्यापारिक दृष्टिकोण से समय आपके अनुकूल रहने वाले हैं.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!