नवरात्रि के पहले दिन घर में जरूर लाए यह 5 चीजें, खुशियों से झोली भर देगी मां शैलपुत्री

ज्योतिष | आज से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि नवरात्रों के पहले दिन घर में कुछ अहम वस्तु लाई जाती है. इससे मां दुर्गा प्रसन्न हो जाती है और साल भर व्यक्ति को किसी भी चीज की कमी नहीं होने देती. नवरात्रि में मां लक्ष्मी, सरस्वती और दुर्गा तीनों देवियों की पूजा होती है. पहले दिन आप देवी को पूजा में सोलह श्रृंगार अर्पित करें. यदि आप इस दिन श्रृंगार खरीदते हैं तो सौभाग्य में वृद्धि होती है. वहीं, मां दुर्गा के आशीर्वाद से महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती का भी वरदान मिलता है.

Navratri

नवरात्रि के पहले दिन जरूर करें यह काम

  1. शारदीय नवरात्रि में मोर पंख लगाना भी काफी शुभ माना जाता है. इससे घर का वास्तु दूर होता है. इसकी विधिवत पूजा करने से स्टडी रूम में बच्चों का मन पढ़ाई से विचलित नहीं होता.
  2. इस दिन शुभ मुहूर्त में आपको तुलसी का पौधा अवश्य घर लाना चाहिए लेकिन, इसे मंगलवार के दिन गमले में रोपे और विधि विधान से पूजा करें. शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि सोमवार को तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए.
  3. नवरात्रि के पहले दिन सोमवार है. इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. ऐसे में इस दिन सफेद रंग की वस्तुएं जैसे सफेद वस्त्र, सफेद मिठाई, दूध, चावल खरीदना काफी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से आपके घर में अन्न के भंडार भर जाते हैं और मां शैलपुत्री आपसे प्रसन्न होती है.
  4. मां दुर्गा के 9 दिन बहुत पवित्र होते हैं. पहले दिन शुभ मुहूर्त में शंख पुष्पी पौधे की जड़ घर में लाए और इसे चांदी के डिब्बे में रखकर तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें. ऐसा करने से आपके घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!