Holi 2023: कल है रंगों वाली होली, भगवान को गुलाल चढ़ाकर करें होली की शुरुआत

ज्योतिष, Holi 2023 | आज देश के कई हिस्सों में 7 मार्च को होलिका दहन का पर्व मनाया जा रहा है. कल 8 मार्च को रंगो वाली होली यानि दुल्हेंडी है. बता दें कि होली खेलने से पहले भगवान को गुलाल जरूर चढ़ाना चाहिए. यह परंपरा पिछले काफी सालों से चली आ रही है. यह पर्व पूजा- पाठ और भक्ति के नजरिए से भी काफी खास होता है. इस दिन राशि अनुसार की गई पूजा से आपकी कुंडली के तमाम तरह के दोष समाप्त हो जाते हैं.

why celebrate holi

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित मनीष शर्मा के अनुसार ज्योतिष में ग्रहों का रंगों से गहरा संबंध बताया गया है. होली खेलने से पहले राशि अनुसार अपनी राशि के ग्रह स्वामी को रंग अवश्य चढ़ाना चाहिए. आज की इस खबर में हम आपको 12 राशियों के लिए शुभ रंग बताएंगे जो उन्हें अपनी राशि के स्वामियों को अवश्य चढ़ाना चाहिए.

मेष और वृश्चिक राशि

इन दोनों ही राशियों का स्वामी मंगल होता है. मंगल ग्रह का रंग लाल है, इसीलिए होली की सुबह मंगल देव की प्रतिमा की पूजा करें और लाल गुलाल, लाल मसूर, लाल वस्त्र और लाल फूल चढ़ाएं. यदि आपके पास मंगल देव की मूर्ति ना हो तो शिवलिंग पर लाल गुलाल चढ़ाए.

वृषभ और तुला राशि

इन राशियों के स्वामी शुक्र ग्रह है. शुक्र को सबसे चमकीला ग्रह माना जाता है. होली पर शुक्र ग्रह को पीला या सफेद गुलाल चढ़ाना चाहिए, शिवलिंग पर भी पीला या सफेद गुलाल चढ़ा सकते हैं.

मिथुन और कन्या राशि

इन राशियों का स्वामी बुध है. बुद्धदेव का पसंदीदा कलर हरा है. बुध की पूजा करें और हरा गुलाल चढ़ाए. गणेश पूजा से भी बुध ग्रह के दोष दूर हो जाते हैं. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करें और दुर्वा चढ़ाएं.

कर्क राशि

इस राशि का स्वामी चंद्र देव है. चंद्र ग्रह का रंग सफेद होता है. इस ग्रह के दोष शिव पूजा से दूर हो जाते हैं. शिवलिंग पर जल व दूध अर्पित करें और सफेद गुलाल और अबीर चढ़ाई.

सिंह राशि

यह सूर्य ग्रह की राशि है. सूर्य देव को जल चढ़ाकर दिन की शुरुआत करें, सूर्य देव को लाल, पीला और नारंगी गुलाल चढ़ाएं. पानी में इन रंगों के गुलाल डालकर सूर्य को अर्घ दे.

धनु और मीन राशि

इस राशि के जातकों का स्वामी बृहस्पति है. इन लोगों को पीला रंग शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए. इस ग्रह की पूजा भी शिवलिंग के रूप में ही की जाती है.

मकर और कुंभ राशि

शनिदेव इन राशियों का स्वामी होता है. शनि देव को नीला रंग बेहद प्रिय है इसीलिए इस दिन शनि देव को नीला रंग अवश्य चढ़ाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!