हरियाणा में BJP की बढ़ती मुश्किलें, किसानों के बाद एक और दल ने किया विरोध का ऐलान

करनाल | देशभर में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं, हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BP) के प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के दौरान किसानों का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ रहा है. अब एक और दल ने विरोध का ऐलान करते हुए बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी है.

Akali Dal Jagdish Singh Jhinda

इंडिया गठबंधन के समर्थन का ऐलान

पथंक अकाली दल के प्रमुख एवं वरिष्ठ सिख नेता जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि करनाल लोकसभा सीट को छोड़कर बाकी बची 9 सीटों पर बीजेपी का विरोध रहेगा और इंडिया गठबंधन को समर्थन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी का खुलकर विरोध करेंगे क्योंकि भाजपा किसान अनाज मंडी व आढ़तियों को खत्म करने पर लगी है. ऐसे में भाजपा का समर्थन नहीं कर सकते.

पथंक अकाली दल के नेताओं ने सामूहिक रूप से बयान देते हुए कहा कि करनाल लोकसभा सीट को छोड़कर बाकी सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों का विरोध किया जाएगा. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जमकर मदद की जाएगी और उन्हें जीत दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे और उनके जरिए लोकसभा में किसानों के साथ- साथ झेलम में बंद सिखों के रिहाई का मुद्दा भी उठाया जाएगा. करनाल लोकसभा क्षेत्र से सिख नेता भी चुनावी रण में है. ऐसे में इस सीट को लेकर फैसला नहीं लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!