दुनिया का सबसे महंगा भैंसा, कीमत 9 करोड़ रुपये, जानिए हरियाणा के इस ‘युवराज’ के बारे में

करनाल | लाखों -करोड़ों में गाड़ियों की कीमत तो आप सभी ने सुनी ही होगी किंतु, क्या आपने कभी सोचा है कि किसी पैसे की कीमत भी करोड़ों में हो सकती है. जी हां, यह बात बिल्कुल सच है क्योंकि, हरियाणा के जिला करनाल में एक ऐसा ही भैंसा है जिसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हरियाणा के जिस किसान ने इस भैंसे को पाल पोस कर बड़ा किया है, उनका कहना है कि उन्होंने अपनी औलाद से भी अधिक इसको प्यार दिया है. किसान ने अपने इस अनोखे भैंसे का नाम ‘युवराज’ रखा है.

YUVRAJ SAND

जाने, क्यों अनोखा है सबसे युवराज 

यहां पर हम आपको मुख्य रूप से बता दें कि युवराज को पालने वाले किसान का नाम कर्मवीर है. उनका कहना है कि वह इस भैंसे युवराज को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं और इसे बेचने के बारे में कभी सपने में भी नहीं सोच सकते हैं. युवराज का विस्तार पूर्वक वर्णन किया जाए तो वह इसप्रकार होगा कि वह 9 फुट तक लम्बा है और छह फुट तक ऊंचा है. इस युवराज की उम्र 8 वर्ष है और साथ ही साथ अगर बात करें वजन की तो वह 1500 किलो का है. अपनी ब्रीड के तीन भैंसों के बराबर या अगर सरल भाषा में कहा जाए तो 75 किलो के 20 लोगों के बराबर इसका वजन है.

नस्ल सुधारने में मददगार

युवराज के बारे में सुनने के बाद आपको हैरानी जरूर हो रही होगी और यह जानने की उत्सुकता भी कि आखिर क्यों यह भैंसा इतना मशहूर है. इसके बारे में भैंसों के पालक किसान कर्मबीर बताते हैं कि इसके सीमेन (वीर्य) की काफी ज्यादा मांग है. काफी बड़ी संख्या में लोग भैंस की अच्छी नस्ल के लिए युवराज के सीमेन की ज्यादा से ज्यादा कीमत चुकाने के लिए तैयार रहते हैं. इस दौरान किसान ने कहा कि युवराज के एक बार के सीमेन को डायल्यूट करके करीबन 500 डोज तक बनाई जाती है.

इस एक डोज की कीमत बाजार में लगभग 300 रुपये तक है. बीते 4 वर्षों में युवराज के सीमेन से डेढ़ लाख भैंस के बच्चे पैदा हो चुके हैं. आगे की वार्ता में युवराज के पालक कर्मबीर बताते हैं कि बीते कई सालों में युवराज की सहायता से लोगों का बिजनेस कई गुना तक बढ़ गया है. बहुत बार ऐसे लोग भी मिलते हैं जिनका साफ़ तौर पर कहना होता है कि सिर्फ़ और सिर्फ़ युवराज की वजह से उनके बिजनेस में बढ़ोतरी हुई है.

ढाई लाख में बिकते हैं भैंस के बच्चे

युवराज से पैदा हुईं भैंसें भी उसी की तरह सुपर बफैलो कहलाती हैं. युवराज से पैदा हुईं भैसें लगभग 18 से 20 लीटर तक दूध देती हैं. कर्मबीर का कहना है कि युवराज से पैदा हुआ बच्चा 65 से 70 किलो तक का पैदा होता है और वही आम भैंसों का बच्चा सिर्फ़ 45 से 50 किलो तक का ही होता है. युवराज का बच्चा दो साल मे ही पूरा जवान हो जाता है. लोग देश के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से इसके बच्चे को खरीदने आते हैं. युवराज के केवल दो महीने के बच्चे की कीमत भी ढाई लाख रुपये से अधिक होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!