किसान नेता राकेश टिकैत ने फिर भरी हुंकार, 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

करनाल | संयुक्त किसान मोर्चा एक बार फिर से मोदी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. हरियाणा के करनाल जिले में एक किसान सभा के बीच पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर दिवस मनाएंगे. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का समय सुबह 10 बजे तक होता है और उसके बाद ट्रैक्टर दिवस होगा.

Kisan Tractor Rally

करनाल के गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में हुई संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि 26 जनवरी को देशभर में जिला स्तर पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. इसी दिन जींद में विशाल किसान महापंचायत का आयोजन होगा, जिसमें संसद पर किसान मार्च की तारीख का भी ऐलान किया जाएगा.

MSP पर लेना होगा बड़ा फैसला

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाने के अपने वादे से केन्द्र सरकार मुकर रही है. जल्द ही संयुक्त किसान मोर्चा को इस पर फैसला लेना होगा. पूरे देश की निगाहें संयुक्त किसान मोर्चा पर टिकी है. उन्होंने कहा कि हम पिछले दिनों तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में थे. यहां के किसान भी MSP की मांग उठाने लगे हैं.

राकेश टिकैत ने बताया कि इन राज्यों में नारियल की खेती करने वाले किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं. किसान को 8 रुपए नारियल का भाव मिल रहा है. मछली पालन करने वाला किसान बदहाली के आंसु रो रहा है क्योंकि बड़ी- बड़ी कंपनियों ने अपने जहाजों को समुद्र में उतार दिया है. आज हर राज्य में किसान फसलों का उचित भाव नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं और मोदी सरकार को कोस रहा है.

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार 2023 में गन्ने का भाव बढ़ाने की बात कह रही थी. ऐसे में अब 2023 ज्यादा दूर नहीं है देखते हैं सरकार अपनी कही बात पर खरा उतरती है या नहीं. सरकार चुनाव के दौरान गन्ने के रेट ढूंढती है और किसान भाव ढूंढता है, अब जहां पर भी दोनों का तालमेल बन जाता है तो वहीं पर तालमेल बना लें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!