हरियाणा में लगेगी देश की पहली सेल्फ सर्विस मशीन, अपनी गाड़ी में खुद पेट्रोल- डीजल भर सकेंगे लोग

कुरुक्षेत्र | हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक साल पहले शुरू हुए जेल फिलिंग स्टेशन पर अब वाहन चालक खुद अपने वाहनों में पेट्रोल- डीजल भर सकेंगे. उन्हें अब सेल्समैन की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए अगले एक महीने में देश की पहली सेल्फ सर्विस मशीन लगाई जा रही है. जिसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. वाहन चालक स्वयं पेट्रोल पंप पर जाकर अपने डिजिटल कार्ड के माध्यम से अपने वाहनों में तेल भर सकेंगे.

petrol pump

इस सेवा के शुरू होने से जेल फिलिंग स्टेशन हाईटेक फिलिंग स्टेशनों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा. इतना ही नहीं, अगले कुछ महीनों में उपभोक्ताओं को यहां सीएनजी गैस के साथ- साथ इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट भी मिल जाएंगे. इसके लिए भी लगभग औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. यह जानकारी जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत ने गुरुवार को सेक्टर 13 स्थित पंकज अरोड़ा के प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में दी.

जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल फिलिंग स्टेशन 31 मई 2022 को शुरू किया गया था. इस पंप के एक साल पूरा होने पर 31 मई को जेल महानिदेशक ने पंप का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा भी लिया.

केक काटकर मनाया एक साल पूरा होने का जश्न

इंडियन ऑयल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. सभी अधिकारियों ने केक काटकर जेल फिलिंग स्टेशन के एक साल पूरा होने पर जश्न मनाया. इस दौरान इंडियन ऑयल कंपनी के अधिकारियों ने जेल महानिदेशक को बताया कि जेल फिलिंग स्टेशन हरियाणा का सबसे अच्छा पेट्रोल पंप है.

कैदियों को पंप संचालन का दिया जा रहा प्रशिक्षण

इस फिलिंग स्टेशन की बिक्री प्रतिदिन 15 लाख रुपये से अधिक है. इतना ही नहीं, यहां की सुविधाओं व व्यवस्थाओं से उपभोक्ताओं को सीएनजी गैस की सुविधा भी मिलेगी. दिन- रात पंचर व हवा भरने की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला कारागार के कारखाने में पंप संचालन संबंधी प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है. यहां आसपास की जेलों में बंद कैदियों को पंप संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

शुरु होगी मोबाइल डीजल पंपिंग सुविधा

जेल अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही जेल फिलिंग स्टेशन पर मोबाइल डीजल पंपिंग वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस सेवा के माध्यम से सरकारी विभागों के जनरेटर, वाहनों और निजी संस्थानों के दरवाजे पर डीजल उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा. इस वाहन की क्षमता तीन हजार लीटर होगी. यह सेवा प्रदान करने वाला यह पहला पेट्रोल पंप भी होगा.

स्टेशन पर आउटलेट भी खुलेगा

जेल अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही फिलिंग स्टेशन पर विदेशों की तर्ज पर एक आउटलेट खोला जाएगा. इस सेवा को शुरू करने के लिए जेल महानिदेशक ने लगभग हरी झंडी दे दी है. इस पर उपभोक्ताओं को दिन-रात प्रतिदिन खाने- पीने का सामान मिल सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!