कुरूक्षेत्र गीता जयंती समारोह के लिए रोड़वेज बसों में लगेगा आधा किराया, ऐसे उठाए लाभ

कैथल | हरियाणा परिवहन विभाग ने कुरूक्षेत्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह (Gita Jayanti) में आने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. सरकार द्वारा आधा किराया माफ करने का फैसला लिया गया है. इसके तहत, बाकायदा यात्रियों को गीता जयंती महोत्सव के कूपन दिए जाएंगे जिसके आधार पर यात्री आधे किराए पर सफर कर सकेंगे.

ROADWAYS BUS

बता दें कि साधारण बसों में कैथल से कुरूक्षेत्र के लिए प्रति व्यक्ति किराया 40 रूपए है लेकिन अब 20 रूपए के फ्री कूपन यात्रियों को दिए जाएंगे. इसके साथ ही, कैथल से कुरूक्षेत्र के लिए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.

बता दें कि 7- 24 दिसंबर तक ब्रह्मसरोवर कुरूक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसमें हरियाणा ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. वहीं, कुरूक्षेत्र के आसपास के जिलों से ज्यादा से ज्यादा लोग गीता जयंती समारोह में पहुंच सकें, इसलिए आधा किराया माफ करने का फैसला लिया गया है.

रोडवेज महाप्रबंधक अजय गर्ग ने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर कुरूक्षेत्र गीता जयंती समारोह के लिए विशेष बसें संचालित करने का फैसला लिया गया है. वहीं इस समारोह में शिरकत करने वाले यात्रियों से आधा किराया लिया जा रहा है. यह छूट 24 दिसंबर तक लागू रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!