हरियाणा के इस जिले में बनेगा अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

कुरुक्षेत्र | हरियाणा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पिपली में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड (Bus Stand) बनने की उम्मीदें फिर से जाग उठी है. परिवहन विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक कदम उठाते हुए पिछले सप्ताह निर्माण एजेंसियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऐसे में बहुत जल्द यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस बस टर्मिनल की सौगात मिलेगी. साढ़े 10 एकड़ भूमि पर बनकर तैयार होने वाले इस बस टर्मिनल पर 125 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी.

fotojet 7

मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा

कुरूक्षेत्र जिले के लोग पिछले कई सालों से पिपली में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल बनाने की मांग कर रहे थे. वहीं, सीएम मनोहर लाल ने भी करीब 8 साल पहले कुरूक्षेत्र दौरे पर पिपली में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का निर्माण करने की घोषणा की थी. हालांकि, सालों से यह बस टर्मिनल बनाने का काम सिरे नहीं चढ़ पाया था लेकिन अब एजेंसियों से आवेदन मांगने से यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस बस टर्मिनल मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.

यात्रियों को होगा फायदा

रोडवेज महाप्रबंधक सुखदेव सिंह का कहना है कि पिपली में लाडवा रोड़ पर अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल बनाया जाएगा. इसके लिए निर्माण एजेंसियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस बस टर्मिनल पर यात्रियों को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पार्किंग और पार्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

उन्होंने बताया कि अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल बनाने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी और इसकी जरूरत भी है. इस बस टर्मिनल से कुरूक्षेत्र और आसपास के जिलों के लोगों को दूसरे राज्यों के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध होगी. इससे उनका सफर आसान हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!