दिल्ली के आउटर रिंग रोड़ पर जाम से मिलेगी निजात, ये हैं केजरीवाल सरकार का नया प्लान

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आउटर रिंग रोड़ (Outer Ring Road) पर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की दिशा में युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है. इसके बाद, ओखला क्षेत्र से IGI एयरपोर्ट तक की यात्रा सिग्नल फ्री हो जाएगी. इस संबंध में लोक निर्माण विभाग ने सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर के दोहरीकरण समेत मोदी मिल (ओखला) और कालकाजी फ्लाईओवर को एकीकृत करने की योजना बनाई है. इस योजना को मंजूरी के लिए दिल्ली सरकार की व्यय व वित्त समिति के पास भेजा गया है.

Bridge Over bridge Highway

2 रेड लाइट पर रूकने का झंझट

बता दें कि आउटर रिंग रोड पर ओखला से चिराग दिल्ली के बीच 3 फ्लाईओवर है. मोदी मिल फ्लाईओवर के बाद कालकाजी फ्लाईओवर और फिर सावित्री सिनेमा सिंगल फ्लाईओवर बना हुआ है. ऐसे में लोगों को इस रूट पर ओखला से IIT दिल्ली की ओर जाते हुए दो रेड लाइट (मोदी मिल फ्लाईओवर और कालकाजी के बीच व सावित्री सिनेमा के पास) पर रूकना पड़ता है क्योंकि यह सड़क ऊंची इमारतों वाली आवासीय कालोनियों के बीच से घणी आबादी वाले नेहरू प्लेस जैसे व्यवसायिक इलाकों से होकर गुजरती है. इसके अलावा, यह सड़क फरीदाबाद, बदरपुर और नोएडा से भी कनेक्टिविटी देती है. यही सड़क मथुरा रोड से जोड़ने के साथ गुरुग्राम और IGI एयरपोर्ट पर भी जाती है.

जाम मुक्त बनाने के लिए 2 योजना तैयार

आउटर रिंग रोड पर ओखला से IIT दिल्ली के बीच जाम से निजात दिलाने के लिए PWD ने दो योजना तैयार की है. पहला चिराग दिल्ली के पास सिंगल फ्लाईओवर का दोहरीकरण किया जाएगा. वर्तमान में यहां IIT दिल्ली से ओखला जाने के लिए ही फ्लाईओवर बना हुआ है. ऐसे में सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर के दोहरीकरण से ओखला से IIT दिल्ली की तरफ सफर करने वालों को रेड लाइट के झंझट से मुक्ति मिलेगी.

दूसरा मोदी मिल और कालकाजी फ्लाईओवर का एकीकरण किया जाएगा. इसके लिए मोदी मिल फ्लाईओवर की दोनों तरफ 2 मीटर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी, जिससे दोनों के बीच पड़ने वाली रेड लाइट को खत्म किया जा सकें. इससे दोनों प्वाइंट पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी.

इस तरह मिलेगा फायदा

  • ओखला से IIT दिल्ली का सफर सिग्नल फ्री हो जाएगा.
  • दक्षिण- पूर्व और दक्षिणी दिल्ली से आवाजाही आसान हो जाएगी.
  • IIT- दिल्ली फ्लाईओवर जाना आसान होगा और बिना किसी रूकावट के IGI एयरपोर्ट पर पहुंच सकेंगे.
  • गुरुग्राम- फरीदाबाद, जीके, सीआर पार्क, कालकाजी और नेहरू प्लेस तक यात्रा सुगम और कम समय में तय हो सकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!