कुरुक्षेत्र में प्रशासन की लापरवाही से भीगा हजारों टन गेहूं, भारी नुकसान का अनुमान

कुरुक्षेत्र | हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में प्रशासन की कथित लापरवाही से एक बार फिर लाखों क्विंटल गेहूं बारिश में भीग गया, जिसमें भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. एक सप्ताह पहले हुई बारिश से भी प्रशासन कोई सबक नहीं सीख सका. जिससे समय से अनाज मंडियों से गेहूं का उठाव नहीं हो सका.

Gehu Rain

रविवार सुबह झमाझम बारिश हुई जिसमें अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों पर उठाव का इंतजार कर रहा गेहूं भीग गया. हालांकि, बारिश करीब आधे घंटे बाद रुकी लेकिन दिन भर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे और नुकसान की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.

भारी नुकसान होने का अनुमान

बता दें कि रविवार सुबह तक जिले भर की अनाज मंडियों में करीब आठ लाख क्विंटल गेहूं खुले आसमान के नीचे उठाव के इंतजार में पड़ा था. एजेंसियों द्वारा शनिवार देर रात तक चार लाख आठ हजार 927 मीट्रिक टन गेहूं का उठाव किया जा चुका है लेकिन विभिन्न एजेंसियों द्वारा शनिवार देर रात तक 48 लाख 84 हजार 90 क्विंटल गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है.

जिसमें से 7 लाख 94 हजार 820 क्विंटल गेहूं का उठाव किया जा चुका है. इतना ही नहीं, हजारों क्विंटल गेहूं अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों पर खरीद के इंतजार में पड़ा है और वह भी बारिश में भीग गया.

शनिवार को नहीं हुई बारिश

शनिवार को भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहे, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई. गनीमत रही कि बारिश नहीं हुई और किसानों ने राहत की सांस ली लेकिन रविवार सुबह हुई बारिश ने फिर चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग में आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!