दुष्यंत चौटाला: ड्राइवर को नौकरी से निकालने का मामला हाईकोर्ट पहुंचा

हांसी । सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से संबंधित पोस्ट करने पर दिलदार के ड्राइवर को नौकरी से निकालने का मामला सामने आया है. यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. विकास ड्राइवर पन्नालाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बरकाती के आदेशों को निरस्त करने की मांग की है.

Dushyant Choutala 1

डिप्टी सीएम के खिलाफ पोस्ट करने पर, ड्यूटी से निकाला गया

हांसी तहसील कार्यालय में आउटसोर्सिंग के तहत तहसील कार्यालय में तैनात ड्राइवर नारनौल निवासी पन्नालाल को प्रदेश ने डिप्टी सीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया था.इस मामले में हांसी के एसडीएम ने जांच की थी.यह मामला प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि इस मामले में पहले पन्नालाल ने कहा था कि उसकी आईडी हैक हो गई थी.

 यह पोस्ट 2018 की है, मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई

लेकिन अब पन्नालाल द्वारा बचाव में दलील दी जा रही है कि यह पोस्ट बहुत पुरानी थी. हाई कोर्ट में दायर याचिका में भी पन्नालाल की तरफ से कहा गया है कि जिस पोस्ट पर कार्रवाई की गई है. वह पोस्ट जुलाई 2018 की है. उस वक्त दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम भी नहीं बने थे.

इसके अलावा उसे प्रशासन द्वारा मामले में प्रारंभिक जांच भी नहीं करवाई गई.इस मामले में सुनाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी.प्रदेश के एडिशनल एजी द्वारा मामले में पक्ष रखने का समय मांगा गया था.गुरुवार को इस मामले में महत्वपूर्ण फैसला आ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!