कॉलेज में दाखिले के लिए ओपन काउंसलिंग में भाग लेना हुआ आसान, नहीं छोड़नी पड़ेगी अपनी सीट

हिसार | जिले के कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. DHI ने महाविद्यालयों में UG के दाखिले के लिए शुक्रवार को नई गाइड लाइंस जारी की है. अब UG कोर्स में दाखिले के लिए ओपन कॉउंसलिंग में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों के रास्ते खुल गए हैं. DHI ने जो पहले गाइड लाइनस जारी की थी उसके अनुसार यदि कोई विद्यार्थी ओपन कॉउंसलिंग में भाग लेना चाहता है तो उसे अपने रिस्क पर सीट छोड़नी पड़ रही थी परन्तु अब जो नई गाइड लाइंस जारी की गई है उसके अनुसार विद्यार्थी बिना सीट छोड़े ओपन कॉउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं.

HigherEduHry

शुक्रवार को DHI ने सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की है. इस मीटिंग में DHI ने ओपन एडमिशन की परमिशन के लिए आश्वासन दिया है. इसके अनुसार विषय कॉम्बिनेशन के कारण अटके हुए दाखिले में अब फाइनेंस कॉलेज 19 अक्टूबर से पहले आओ पहले पाओ की नीति के अनुसार दाखिला कर सकेंगे. इसका मतलब है कि अब सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में दाखिले के लिए विषय के कंबीनेशन का कार्य नहीं किया जाएगा.

पोर्टल पर खुला एडिट का ऑप्शन

साथ ही, DHI ने विद्यार्थियों को सूचित भी किया है कि जो विद्यार्थी अपने अंको में सुधार लाने के लिए री-अपियर के रिजल्ट को अपडेट करना चाहते हैं, वह अभी OTP का इस्तमाल कर अपना डाटा अपडेट ना करे. DHI अपने आप शनिवार को शाम तक यह डाटा अपडेट कर देगी. जो विद्यार्थी अपना सब्जेक्ट कंबीनेशन या फिर अपना कॉलेज चेंज करना चाहते हैं उनके लिए एडिट का ऑप्शन भी दे दिया गया है. अब विद्यार्थी अपनी मर्जी से अपने विषय को चुन कर चेंज कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!