मुख्यमंत्री कोरोना के ताज़ा हालात पर जनता से होंगे रूबरू, आज इतने बजे TV पर होगा सीधा प्रसारण

हिसार । हरियाणा में कोरोना संक्रमण ने आतंक मचाया हुआ है. प्रतिदिन कोरोना के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. यहां तक कि कोरोना हरियाणा के स्कूलों में भी पहुंच गया है. छोटे-छोटे विद्यार्थियों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. हाल ही में सैकड़ों की तादाद में स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हरियाणा सरकार ने 30 नवंबर तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हुए हैं. लेकिन मात्र स्कूल बंद कर देने से कोरोना पर काबू नहीं पाया जा सकता.

बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है. इससे हिसार प्रशासन अब कोरोना की रोकथाम के लिए कठोर कदम उठाने की तैयारी में है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों से बहुत चिंतित हैं.

haryana cm office image

आज शाम 5:00 बजे टेलीविजन पर होगा सीधा प्रसारण

हरियाणा में कोरोना संक्रमण की जो स्थिति है उसे देखते हुए हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा की जनता से विचार-विमर्श करने वाले हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. सूत्रों से पता चला है कि आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा की जनता से रूबरू होंगे और प्रदेश में कोरोना के ताजा हालात पर वार्तालाप करेंगे.

आज शाम 5:00 बजे टेलीविजन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी का हरियाणा की जनता को संबोधन, सीधा प्रसारित किया जाएगा. मुख्यमंत्री हरियाणा की जनता के सामने कोरोना के लेकर अपने विचार व्यक्त करेंगे. आज शाम 5:00 बजे टेलीविजन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!