खुशखबरी: अब डाक घर में बनाए जाएंगे जीवन प्रमाण पत्र

भिवानी । भारतीय डाक घर द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में लगातार वृद्धि की जा रही है. साथ ही यह प्रयास भी किया जा रहा है कि आम लोगों तक इन सेवाओं का लाभ आसानी से पहुंच सकें. डाक घर लोगों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेवा, आधार के जरिए किसी भी बैंक खाते से पैसा निकलवाने की सेवा आदि के रूप में आम आदमी के लिए सहज और सरल सेवा के रूप में अपनी पहचान बना रहा है.

डाक घर द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में वृद्धि करते हुए एक और सेवा देने का निर्णय लिया गया है. अब डाक घर पेंशनर को जीवन प्रमाण पत्र प्रदान करने की सुविधा भी दे रहा है. लोगों को यह सुविधा केवल 70 रुपये के भुगतान करने पर प्राप्त हो जाएगी. अब पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र डाक घर में भी बनाए जा सकेंगे.

POST OFFICE

भिवानी मंडल के डाक अधीक्षक हरीश कुमार जी ने जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्र या राज्य सरकार के पेंशनर को हर साल 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना होता है जिससे उन्हें पेंशन लगातार मिलती रहे. अब सरकार ने आम लोगों को सुविधा दी है कि पेंशनर का खाता चाहे किसी भी बैंक में हो, किसी भी बैंक में पेंशन आती हो, पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र डाक घर में ही बनवा सकता है. अब पेंशनर पोस्टमैन के जरिए या पास के डाक घर में जाकर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं.

उन्होंने कहा है कि डाक घर में इस नई सेवा के आरंभ होने से पेंशन धारी को बहुत अधिक सुविधा प्राप्त होगी. इस सुविधा का लाभ गांव के पेंशन धारी लोग अपने नजदीकी डाक घर शाखा से आसानी से उठा सकेंगे. इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब उन्हें दूर के बैंकों या शहरों में नहीं जाना होगा और साथ ही लाइन लगाकर काफी देर तक खड़े रहने वाली समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा. बता दें कि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पेंशनर को PPO नंबर, मोबाइल नंबर व आधार नंबर दर्ज करवाना अनिवार्य है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!