Holi Special: मजे से ले होली का आनंद, इन तरीकों से मिनटों में उतर जाएगा पक्का रंग

नई दिल्ली, Holi Special | होली खेलनी तो सभी को अच्छी लगती है, परंतु होली जी भरकर खेलने के बाद मुसीबतें भी बढ़ जाती है. कलर को छुड़ाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर अगर चेहरे पर गीले रंग लग जाए, तो उन्हें उतारना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी होली खेलने का प्लान बना रहे हैं, तो इसके लिए आप पहले से ही तैयारी करना शुरू कर दें.

Holi

रंग खेलने से पहले स्किन, बाल और नाखून सब को प्रोटेक्ट कर ले. इसके बाद आप अच्छे से इस त्यौहार का मजा ले सकते हैं. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि होली खेलने के पहले रंग से स्किन को किस प्रकार सुरक्षित करें. साथ ही बाद में रंग हटाने के लिए आपको क्या करना चाहिए, इस बारे में भी जानकारी देंगे.

अब मजे के साथ खेले होली

अक्सर आपने देखा होगा कि होली पहले गुलाल से शुरू होती है, फिर टोली का कोई ना कोई शरारती गीले रंग से होली खेलना शुरू कर देता है. ऐसे में अगर आपने पहले से तैयारी नहीं की है तो आपको कलर उतारने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसीलिए होली खेलने निकले या ना निकले, इससे पहले स्किन केयर के उपाय जरूर कर ले.

होली वाले दिन चेहरे पर ग्लिसरीन या नारियल का तेल पहले से ही लगा ले. बालों में भी अच्छी प्रकार से तेल लगा ले, ऐसा करने से आपके स्किन के ऊपर से प्रोटक्शन की लेयर बन जाती है. जब रंग लगाया जाता है तो यह काफी आसानी से उतर जाता है.

इस प्रकार आसानी से छूट जाएगा होली का पक्का रंग

  • होली खेलने जाए तो अपने साथ में वैसलीन की डिब्बी रख सकते हैं. जैसे ही कोई रंग लगाए, तुरंत पानी के छींटे डाल ले, ऐसा करने से रंग पक्का नहीं होता.
  • पैरों और हाथों में नेल पेंट लगा ले. होली खेल के जब आप आ जाए, तो फिर सरसों या किसी तेल से चेहरे का रंग हटाए. आप घी या मलाई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके चेहरे पर किसी प्रकार की कोई जलन नहीं होगी.
  • फेस पर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक भी लगा सकते हैं. इसे लगाकर छोड़ दे और बाद में पानी से धो लें, इसमें नींबू मिला लें. ऐसा करने से आपका रंग काफी हल्का हो जाएगा.
  • कॉफी में थोड़ा- सा घी और नींबू मिलाकर चेहरे पर लगा ले और स्क्रब की तरह हटाए, ऐसा करने से भी कलर उतर जाता है.
  • अगर चेहरे पर बहुत ज्यादा रंग लग गया है और आपको शाम को किसी खास पार्टी का हिस्सा बनना है तो आप माइल्ड फेस ब्लीच भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से सारा कलर उतर जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!