Weather Update: इस बार रिकॉर्ड तोड़ सकती है ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पानीपत | न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के साथ घना कोहरा छा रहा है. वहीं मौसम विभाग (Weather Update) का मानना है कि आने वाले दिनों में कोहरा और ज्यादा बढ़ेगा. 1 सप्ताह तक यही हाल रहने की संभावना बनी हुई है.ऐसे में उनकी सलाह है कि लोग घरों से बाहर तभी निकले जब बहुत जरूरी हो. साल के आखिरी दिनों में रिकॉर्ड ठंड दर्ज की जा सकती है. इस बीच बुधवार को अधिकतम तापमान 20. 8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

BADALMOUSAMCLOUD

धुंध की वजह से एक्सीडेंट ओं का खतरा बढ़ रहा है

सर्दियों के मौसम में अब धुंध के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है. सबसे ज्यादा खतरे की स्थिति नेशनल हाईवे पर बनी हुई है. जहां दृश्यता काफी घट गई है. ऐसे हालात के चलते हादसों की आशंका हर पल बनी रहती है. आलम यह है कि मंगलवार को जिले के अलग-अलग हिस्सों में एक के बाद एक तीन हादसे हुए. हालांकि इसमें किसी की जान नहीं गई. इसके बावजूद भी धुंध का प्रकोप आगे बढ़ने की सूरत में खतरा और अधिक गहराना तय माना जा रहा है. इसी बीच तापमान में गिरावट का दौर भी लगातार जारी रहेगा और रात को कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिन का तापमान  स्थिर बना हुआ है, लेकिन रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. इसे देखते हुए नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने गरीब असहाय वर्ग के लोगों के लिए, गर्म कपड़ों की व्यवस्था के साथ रेन बसेरों का पर्याप्त इंतजाम किए जाने की मांग की है.

समाजसेवी अनिल गुप्ता ने लिखा प्रशासन को पत्र

समाजसेवी अनिल गुप्ता ने बताया है कि इस बारे में उनकी ओर से जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा गया है. दरअसल शहरी क्षेत्र के अलावा कुछ कस्बो को छोड़कर अभी भी जिले में कई जगह प्रशासनिक स्तर पर रैन बसेरों की व्यवस्था नहीं हुई है. इसकी वजह से गरीब, असहाय वर्ग के लोग ठंड में ठिठुरने के लिए मजबूर हो गए हैं. आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है जिससे उनकी समस्याएं और भी बढ़ जाएंगे.

चिकित्सकों का कहना बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें

इसी बीच मौसम के जानकारों का कहना है कि अगले कुछ दिन, दिन में धूप अवश्य खीलेगी . लेकिन रात और सुबह के समय धुंध की चादर भी छाएगी . इसको देखते हुए आवागमन में पूरी एहतियात बरतने की जरूरत है. वहीं चिकित्सकों ने सर्द मौसम में खान-पान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है. डॉ मनोज विरमानी ने बताया है कि इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. खासकर सुबह और शाम के समय तापमान काफी कम होने के कारण इन दिनों बाहर सैर  पर निकलने से परहेज करना बेहतर होगा.इसी तरह बच्चों को भी सर्दी से बचाव के लिए प्राप्त गर्म कपड़े पहनाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!