CM मनोहर लाल ने महेंद्रगढ़ को दी बड़ी सौगात, इन 6 सड़क परियोजनाओं का किया उद्घाटन

महेंद्रगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज महेंद्रगढ़ जिला का दौरा किया. यहां उन्होंने अटेली विधानसभा क्षेत्र के कनीना कस्बे की अनाजमंडी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने जिले के लोगों को कई बड़ी सौगातें दीं. सीएम ने कनीना अनाज मंडी परिसर से 11 करोड़ 16 लाख 88 हजार रुपए की लागत से तैयार छः सड़कों का उद्घाटन किया.

haryana cm

जनसभा को संबोधित करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर सबसे पहले गरीब का अधिकार है. आगे उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार ने करीब साढ़े 8 वर्ष से अधिक के कार्यकाल में अंतिम व्यक्ति की सेवा के साथ विकास के अनेक कार्य किए हैं. केंद्रों का वास्तविक लाभ उठाने वाले पात्रों की जांच करने के लिए उपायुक्त को निर्देश दिए. उन्होंने जांच कर उपायुक्तों को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

कनीना नगर पालिका क्षेत्र में पिछले 6 साल में हुए 21 करोड़ 45 लाख रुपए के विकास कार्यों की सूची नगर पालिका के कार्यालय पर लगाई जाएगी. जिस पर स्थानीय लोग अपना फीडबैक भी भेज सकते हैं. इस दौरान अटेली के विधायक सीता राम यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, उपायुक्त मोनिका गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री ने दी कई सौगातें

मनोहर लाल ने क्षेत्र के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं की घोषणा की. इनमें कनीना में रेलवे फाटक का निर्माण, कस्बे में गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज लाइन, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत शामिल हैं. अटेली विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विकास के लिए 25.19 करोड़ रुपये. महेंद्रगढ़ से रेवाडी वाया कनीना सड़क के लिए 12 करोड़ रुपये. महेंद्रगढ़ से 14 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 12.20 करोड़ रुपये. कनीना- अटेली सड़क की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 26.5 करोड़ रुपये.

मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है. हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के साथ काम कर रही है. सरकार की सोच है कि हम अपने बच्चों को विकास के साथ- साथ अच्छी शिक्षा भी दें, ताकि देश विकसित हो और दुनिया आगे बढ़े.

सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने 176.24 लाख रुपये की लागत से बनी कमला से धनौंदा नई सड़क का उद्घाटन किया. इसके अलावा, स्याना से बागोट सड़क करीब 285.86 लाख रुपये की लागत से तैयार, स्याना से चांग रोड (जिला सीमा तक) करीब 119.57 लाख रुपये की लागत से नई सड़क तैयार, रसूलपुर से चेलावास तक सड़क करीब 119.57 लाख रुपये की लागत से तैयार करीब 314.25 लाख रुपये की लागत से तैयार, गुढ़ा से गुढ़ा की ढाणी (मोहनपुर रोड) और करीब 149.15 लाख रुपये की लागत से तैयार, मोहनपुर (कनीना- अटेली रोड) से ककराला गांव की सीमा तक सड़क का उद्घाटन किया.

कनीना पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विभिन्न संगठनों ने पगड़ी बांधकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. करीब डेढ़ घंटे तक चले जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी और लोगों से विभिन्न योजनाओं का फीडबैक भी लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कनीना कस्बे में अब तक हुए विकास कार्यों का लेखा- जोखा भी रखा. इसके साथ ही, आयुष्मान भारत- चिरायु हरियाणा, निरोगी हरियाणा, परिवार पहचान पत्र आदि कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने योग्यता और लाभ के आधार पर भर्ती पर हाथ उठाकर मुख्यमंत्री की बात का समर्थन भी किया. मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कनीना कस्बे के आंगनबाडी केन्द्रों के बारे में फीडबैक भी लिया. मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को शहर की सभी 11 आंगनबाड़ियों में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं और बच्चों की संख्या और इन केंद्रों के पात्र लाभार्थियों की जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उपायुक्त इन केंद्रों की जांच कर एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपें.

इसी प्रकार कनीना नगर पालिका क्षेत्र में पिछले छह वर्षों में हुए 21 करोड़ 45 लाख रुपये के विकास कार्यों की सूची भी पालिका कार्यालय में प्रदर्शित की जाएगी. जिस पर जनता को अपनी प्रतिक्रिया भेजनी चाहिए. इस अवसर पर अटेली विधायक सीता राम यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, उपायुक्त मोनिका गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!