नारनौल: बाछौद हवाई पट्टी का होगा विस्तार, अब 200 एकड़ जमीन खरीदगी सरकार

नारनौल | हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नारनौल जिले में को बड़ी सौगात दी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि बाछौद हवाई पट्टी के विस्तार के लिए 200 एकड़ भूमि पंचायत भूमि एवं ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से खरीदी जाएगी. सरकार ने यहां फ्लाइंग स्कूल खोलकर युवाओं को विमानन क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका दिया है.

Dushyant Choutala

यहां 100 बच्चों को फ्लाइंग लाइसेंस दिए गए हैं, जिनमें से 29 बच्चों को नौकरी भी मिल गई है. फिलहाल यहां 78 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं. यह हवाई पट्टी स्काई डाइविंग में देश में अग्रणी स्थान रखती है. पिछले साल यहां 3500 लोगों ने स्काई डाइविंग की थी.

38 हजार करोड़ रुपये का हुआ निवेश

डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले चार साल में कोरोना के प्रभाव के बावजूद राज्य में 38 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. ये एक रिकॉर्ड है. वन ब्लॉक-वन प्रोडक्ट के तहत सरकार न सिर्फ स्थानीय क्षेत्रीय उत्पादों को प्रोत्साहित करेगी बल्कि युवा उद्यमियों को भी तैयार करेगी. राज्य सरकार ने ऐसे युवा उद्यमियों के लिए उद्यम पूंजी कोष स्थापित करने का निर्णय लिया है.

सरकार जनमत के अनुरूप कर रही काम

डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार जनता की सोच के अनुरूप काम कर रही है. परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है. करीब 600 सुविधाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं. पहले किसान अपनी फसल बेचने के बाद आढ़तियों के चक्कर लगाते थे.

अब पोर्टल के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में पैसा भेजा जा रहा है. इस पोर्टल के माध्यम से पिछले वर्ष पाले से फसल क्षति के लिये 78 करोड़ रूपये की राशि किसानों के खातों में अंतरित की गई थी. पहले फर्द निकालने में महीनों लग जाते थे, आज एक क्लिक पर फर्द मिल जाती है.

लगातार बिछाया जा रहा सड़कों का जाल

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. इससे सबसे ज्यादा फायदा दक्षिणी हरियाणा को हुआ है. राजमार्ग की बदौलत यह क्षेत्र पिछड़ी से उन्नत श्रेणी में आ गया है. अब यह क्षेत्र उद्योग लगाने के लिए सबसे उपयुक्त जगह है. राज्य सरकार पद्मा योजना के तहत युवा उद्यमियों को तैयार करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!